अबु धाबीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

आईपीएल के 13वें सीजन के अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हरा दिया। जीत के हीरो रहे नीतीश राणा और वरुण चक्रवर्ती। 81 रन की पारी खेलने वाले राणा ने फिफ्टी पूरी करने के बाद अपने दिवंगत ससुर सुरिंदर मारवाह को इमोशनल ट्रिब्यूट दिया। उनका शुक्रवार को कैंसर की वजह से निधन हो गया था। उन्होंने उनका नाम लिखी टी-शर्ट दिखाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने दिल्ली की आधी टीम को पवेलियन लौटा अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई।

कोलकाता नाइट राइडर्स के राहुल त्रिपाठी सिर्फ 13 रन ही बना सके।

एनरिच नोर्तजे ने त्रिपाठी को 148 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से यॉर्कर डालकर बोल्ड किया।

कगिसो रबाडा ने दिनेश कार्तिक को 3 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

नीतीश राणा ने कोलकाता की पारी को संभाला। उन्होंने 53 बॉल पर 81 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया।

सुनील नरेन ने 32 बॉल पर 64 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए।

राणा और नरेन ने चौथे विकेट के लिए 115 रन की पार्टनरशिप की।

195 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली को पैट कमिंस ने 2 झटके दिए। मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए।

ऋषभ पंत ने 33 बॉल पर 27 रन बनाए।

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 47 रन की पारी खेली।

वरुण चक्रवर्ती ने अय्यर, पंत समेत दिल्ली के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

जीत के साथ कप्तान इयोन मॉर्गन की कोलकाता नाइट राइडर्स प्ले-ऑफ के लिए चौथी टीम की रेस में सबसे आगे हो गई है।

मैच में अंपायर पश्चिम पाठक अपनी हेयरस्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहे।