Here are some New Age course from IIT for which students can apply without clearing JEE, Now you can apply through NPTEL for Business Accounting and Leadership Skills | अब IIT से पढ़े बिजनेस अकाउंटिंग और लीडरशिप स्किल्स, न्यू एज कोर्स के लिए NPTEL से कर सकते हैं अप्लाय; जेईई क्लीयर करना जरूरी नहीं

  • Hindi News
  • Career
  • Here Are Some New Age Course From IIT For Which Students Can Apply Without Clearing JEE, Now You Can Apply Through NPTEL For Business Accounting And Leadership Skills

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंजीनियरिंग में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए देश के 23 IITs ड्रीम डेस्टिनेशन है। लेकिन न्यू एज अपॉर्चुनिटीज को देखते हुए इन इंस्टीट्यूट ने यूजी,पीजी से लेकर सर्टिफिकेट कोर्सेस शुरू किए हैं। मसलन IIT दिल्ली ने स्कूल ऑफ इंटेलिजेंस की स्थापना के साथ बायोमिमिक्री जैसे कोर्स भी शुरू किए हैं। खास बात यह है कि इनमें से कई कोर्सेस के लिए कोई एग्जाम क्वालीफाय नहीं करना होगा।

दिल्ली से मद्रास तक की आईआईटी में शुरू हुए यह कोर्सेस

  • बीटेक इन मटीरियल्स इंजीनियरिंग: IIT दिल्ली ने बीटेक एंड मटीरियल्स इंजीनियरिंग प्रोग्राम की शुरुआत की है। कुल 40 सीटों के लिए जेईई एडवांस क्वालीफाय करने वाले स्टूडेंट्स अप्लाय कर सकेंगे।
  • बीटेक इन इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटेशनल मैकेनिक: IIT दिल्ली का यह प्रोग्राम 2020- 21 सेशन से शुरू होगा। एडमिशन जेईई एडवांस के स्कोर के आधार पर दिया जाएगा।
  • बायोमिमिक्री: IIT मुंबई का यह कोर्स फुल सेमेस्टर इलेक्टिव होगा। यहां स्टूडेंट्स को समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रकृति से प्रेरणा लेना सिखाया जाएगा।

जेईई के बिना भी यहां पढ़ने का मौका

सभी 23 IITs ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेशनल प्रोग्रामिंग ऑन टेक्नोलॉजी एनहांस्ड लर्निंग (NPTEL) पर यूजी, पीजी और सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करते हैं। यह है कुछ खास कोर्सेस:

  • आईआईटी जोधपुर: यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस में अंडर ग्रैजुएट कोर्स शुरू हुआ है। इस नए बीटेक प्रोग्राम में कंप्यूटर साइंस, मैथमेटिक्स, एआई, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस और अलग-अलग डोमेन्स में इनके प्रयोग के बारे में पढ़ाया जाएगा।
  • आईआईटी मद्रास: इस इंस्टिट्यूट की डिजिटल स्किल्स एकेडमी ने बेंगलुरु में अर्थविद्या की पार्टनरशिप में बिजनेस अकाउंटिंग प्रोसेस में ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की है। फाइनेंस और अकाउंटिंग में करियर बनाने के लिए कोर्स खास मददगार है।
  • आईआईटी रुड़की: यहां डाटा साइंस में ऑनलाइन कोर्स लॉन्च हुआ है, जो आपको पाइथन स्क्रिप्टिंग और प्रिंसिपल के बेसिक्स सिखाता है। 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलने वाले इस कोर्स में कुल 60 सीटें हैं।
  • आईआईटी हैदराबाद: लीडरशिप स्किल्स में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स इस इंस्टिट्यूट का रुख कर सकते हैं। यह कोर्स नवंबर 21, 22, 28, 29 और दिसंबर 5- 6 को आयोजित होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Covid effect: Delinquencies in retail space start spiking

Sat Oct 24 , 2020
Early reports indicate wide variances with credit cards seeing 17%, two-wheelers at 21% and MFI and CVs at more than 10%. Source link

You May Like