बस्ती। चार साल पहले पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल से फरार शातिर अपराधी कमलेश मांझी को एसओजी की टीम ने हर्रैया व छावनी पुलिस की मदद से शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। उस पर एडीजी जोन गोरखपुर ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने शनिवार को पकड़े गए बदमाश को मीडिया के सामने पेश किया।
पुलिस कप्तान हेमराज मीणा ने बताया बीती रात को संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनो की चेकिंग की कार्यवाही थाना हर्रैया एवं छावनी पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा की जा रही थी। प्राप्त सूचना के आधार पर विशेषरगंज हर्रैया मार्ग पर ग्राम नदाये के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त कमलेश मांझी पुत्र सूरज पाल गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी रिवाल्वर, तीन जिन्दा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए बदमाश को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: बिहार चुनाव: राजद ने घोषणा पत्र जारी किया, 10 लाख नौकरियों का वादा, किसानों का भी रखा ख्याल
यह खबर भी पढ़े: भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, मोदी और योगी के नेतृत्व में हो रहा ऐतिहासिक विकास