बांदा। जनपद के चिल्ला कस्बे में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में एक महिल अपनी दो साल की बेटी के साथ फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना चिल्ला थाना क्षेत्र के कस्बे में हुई। कस्बे में ही रहने वाले शिवनाथ निषाद की पत्नी रजनी निषाद (27) व बेटी शालिनी (2) घर में छत के छल्ले में साड़ी के सहारे फांसी पर लटकी हुई मिलीं। पुलिस ने सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि महिला अपनी बच्ची के साथ साड़ी के फंदे से लटकी मिली है। अग्रिम कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
यह खबर भी पढ़े: चीन का नया पैंतरा, पैंगोंग के दोनों किनारों पर बिछाई ऑप्टिकल फाइबर केबल, सेटेलाइट तस्वीरों से पुष्टि के बाद अलर्ट हुआ भारत
यह खबर भी पढ़े: 23 सितंबर को लॉन्च होगी टोयोटा अर्बन क्रूजर, कीमत मात्र 8 लाख रुपये से शुरू