नवादा22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- आदेश के बावजूद स्कूल परिसर की नहीं कराई गई थी साफ-सफाई
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने रजौली प्रखंड के दो शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश संबंधित नियोजन इकाई के सचिव को दिया है। जानकारी के अनुसार चुनाव प्रेक्षक 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने रजौली पहुंचे थे।
वहां उन्होंने प्राथमिकत विद्यालय सिंगर खास तथा प्राथमिक विद्यालय विगहा रजौली के मतदान केन्द्र में काफी कमियां देखी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रेक्षक व अन्य अधिकारियों द्वारा लगातार बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है। सिंगर खार में विद्यालय परिसर का मैदान काफी उबड़ खाबड़ पाया गया।वहीं विगहा रजौली में साफ सफाई नहीं था।
डीईओ ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का आदेश नियोजन इकाई को दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट रुप से निर्देशित किया जा चुका है कि सभी मतदान केन्द्रों पर साफ सफाई का बेहतर इंतजाम रखें तथा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं।