With Fadnavis, Covid drives 4 prominent BJP leaders out of Bihar campaign, Patna News in Hindi

1 of 1

With Fadnavis, Covid drives 4 prominent BJP leaders out of Bihar campaign - Patna News in Hindi




पटना। कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में वायरस का असर दिख रहा है। बिहार में भाजपा के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए। उन्होंने आइसोलेशन में जाने का एलान किया है। इस प्रकार अब तक भाजपा के चार प्रमुख नेता कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बिहार में चुनाव प्रचार से दूर हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित हुए नेताओं की बात करें तो इससे पूर्व राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्टार प्रचारक और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन और सांसद राजीव प्रताप रूडी भी अस्वस्थ हो चुके हैं। उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और शाहनवाज हुसैन का एम्स में इलाज चल रहा है। शनिवार को चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस के भी कोरोना पॉजिटिव होने पर भाजपा को धक्का लगा। अब उन्हें भी चुनाव प्रचार से दूर होकर आइसोलेशन में जाना पड़ा है। शनिवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर फडणवीस ने संपर्क में आने वालों से टेस्ट कराने और जरूरी सतर्कता बरतने की अपील की है।

इस प्रकार कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बिहार चुनाव में भाजपा की तरफ से अहम जिम्मेदारी निभाने वाले चारों नेता फिलहाल चुनाव प्रचार से दूर हो चुके हैं। अब स्वस्थ होने और कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वह चुनाव प्रचार करने उतरेंगे। भाजपा सूत्रों का कहना है कि चारों नेताओं के आइसोलेशन में चले जाने से भाजपा को इलेक्शन मैनेजमेंट में कुछ परेशानी जरूर झेलनी पड़ रही है, लेकिन राष्ट्रीय पार्टी के पास नेताओं की भरमार है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-With Fadnavis, Covid drives 4 prominent BJP leaders out of Bihar campaign



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mirzapur cast already on to season 3; budget & principal actors’ fee doubled : Bollywood News

Sun Oct 25 , 2020
It can now be told. Yes, there will be a third season of Mirzapur, the Amazon Prime series that has broken all records among the webseries of India by becoming the most watched Indian digital series of all times. Pankaj Tripathi who plays the patriarch in a family of political […]