प्रयागराज। माण्डा थाना क्षेत्र के कटका के ख्वास तारा चौराहे के समीप 21 अक्टूबर की रात हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए शनिवार दोपहर क्राइम ब्रांच यमुनापार एसओजी एवं माण्डा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने दो युवकों को घराव नारा नहर से गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चापड़, मोटर साइकिल और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया। खुलासा करने वाली टीम को एडीजी प्रेम प्रकाश ने पच्चीस हजार नगद रूपए इनाम और प्रशस्ति पत्र देने के लिए कहा है।
यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेन्दो गांव निवासी चन्द्रेश्वर पटेल उर्फ प्रियान्शु पुत्र राम सुचित पटेल, करछना थाना क्षेत्र के जगौती गांव निवासी धनन्जय सिंह पटेल पुत्र अभय राज सिंह पटेल है।
हत्या की वजह पूंछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि अवैध सम्बन्ध से जुड़ा है। आरोपी धनन्जय सिंह की वहन से मृतक का अवैध सम्बन्ध था। जिसका विरोध धनन्जय सिंह करता था। लेकिन वह नहीं माना और उसके घर आना जाना जारी रखा, जिसकी वजह से वारदात की रात धनन्जय सिंह अपने साथी चन्द्रेश्वर पटेल के साथ मिलकर चापड़ से काटकर विजय राज की हत्या कर दी और उसका मोबाइल फोन लेजाकर जमीन में गाड़ दिया और फरार हो गए थे।
उल्लेखनीय है कि 22 अक्टूबर की सुबह माण्डा के ख्वास तारा चौराहे पर मोटर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान के बाहर सो रहे विजय राज बिन्द पुत्र रामदेव का शव पाया गया था। इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी। मामले के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच के एसओजी प्रभारी वृन्दावन राय एवं उनकी सर्विलान्स टीम एवं प्रभारी निरीक्षक माण्डा सुरेन्द्र पाण्डेय व उनकी टीम लग गई। मृतक के गायब मोबाइल का सीडीआर निकलने के बाद टीम ने अथक प्रयास किया और अतिशीघ्र शनिवार दोपहर उक्त आरोपितों तक पहुंच गई। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
यह खबर भी पढ़े: किम शर्मा ने बिकिनी फोटो की शेयर, एक्स ब्वॉयफ्रेंड युवराज सिंह ने लिखा- गांव बसा नहीं और बस्ता लेकर पहुंच गईं मैडम
यह खबर भी पढ़े: Rajasthan Police Recruitment 2020: आज दोपहर 2 बजे इस वेबसाइट से पता करें आपका एग्जाम सेंटर