Meet Usha Devi from Madhya Pradesh who make her scooty a walking library to teach children, Prime Minister Modi praised Madhya Pradesh’s ‘Kitawon wali didi’ | बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूटी पर बनाई चलती- फिरती लाइब्रेरी, प्रधानमंत्री मोदी ने की मध्यप्रदेश की ‘किताबों वाली दीदी’ की तारीफ

  • Hindi News
  • Career
  • Meet Usha Devi From Madhya Pradesh Who Make Her Scooty A Walking Library To Teach Children, Prime Minister Modi Praised Madhya Pradesh’s ‘Kitawon Wali Didi’

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे अपने कार्यक्रम मन की बात में ‘किताबों वाली दीदी’ तारीफ की। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की माध्यमिक पाठशाला हर्रई में टीचर उषा देवी मोहल्ले-मोहल्ले जाकर बच्चों को पढ़ाई कराती हैं। लॉकडाउन में जब स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने लगी तो उन्होंने अपनी स्कूटी को ही चलती-फिरती एक लाइब्रेरी बना ली। रोजाना सुबह चार घंटे तक बच्चों के बीच रहकर उनकी पढ़ाई शुरू कराई।

हर विषय की करीब 100 किताबें मौजूद

बंद पड़े स्कूलों के बीच बच्चे भी अपनी ‘किताबों वाली दीदी’ का सुबह से ही इंतजार करते हैं। जैसे ही स्कूटी की आवाज सुनाई देती है, वे दौड़ पड़ते हैं। स्कूटी वाली इस लाइब्रेरी में साइंस से लेकर जरूरी हर विषयों की करीब 100 किताबें मौजूद हैं। इस चलती- फिरती लाइब्रेरी से बच्चों के पैरेंट्स भी काफी खुश हैं। उषा देवी करीब दो महीने से मोहल्ले-मोहल्ले जाकर बच्चों की पढ़ाई जारी रखने की लगातार कोशिश कर रही हैं। पहुंच रही हैं। हर मोहल्ले में लगभग 15-20 बच्चे अलग-अलग कहानियां पढ़ते हैं। साथ ही वह अब इंग्लिश बोलना भी सीख रहे हैं।

पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए हैं किताबें

अपनी इस पहल के बारे में शिक्षिका उषा देवी कहती है कि लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ा है। ऐसे में इस लाइब्रेरी ने बच्चों को फिर पढ़ाई शुरू करने में काफी मदद की है। आलम यह है कि अब बच्चे उनका इंतजार करते हैं। इस लाइब्रेरी में पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए किताबें हैं, जिसे वह चार किमी के इलाके के मोहल्ले में बच्चों को देती हैं। इस दौरान बच्चे करीब एक घंटे तक कहानियां पढ़ते हैं। इतना ही नहीं कहानी के अलावा अंग्रेजी समेत अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tata Motors actively scouting for a partner for passenger vehicle business | पैसेंजर व्हीकल कारोबार के लिए पार्टनर ढूंढ़ रही है टाटा मोटर्स, बनाई जाएगी अलग कंपनी

Sun Oct 25 , 2020
Hindi News Business Tata Motors Actively Scouting For A Partner For Passenger Vehicle Business नई दिल्ली28 मिनट पहले कॉपी लिंक पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसीडेंट शैलेष चंद्रा ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में टाटा मोटर्स की ग्रोथ डबल […]

You May Like