पुलिस ने 14 किलो गांजा के साथ उत्तर प्रदेश के युवक को किया गिरफ्तार

धमतरी। अर्जुनी पुलिस ने 14 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ उत्तर प्रदेश के युवक को रविवार को किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सेहराडबरी एवं अर्जुनी मोड़ के बीच आम रोड में एक व्यक्ति अवैध रूप से बिक्री करने हेतु गांजा बैग में रखा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके दिशा-निर्देश में थाना अर्जुनी पुलिस ने द्वारा तत्काल घेराबंदी की। एक व्यक्ति काले रंग का दो बैग लिए अकेला खड़ा मिला।

नाम पता पूछने पर अपना नाम योगेश गुप्ता 27 वर्ष पुत्र दयाशंकर गुप्ता निवासी मौदहा मराठीपुरा निगम मोहल्ला जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके बैग से 14 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 1,46,000 रुपए (एक लाख छियालिस हजार), नगदी रकम एवं एक मोबाइल जब्त कर सीलबंद किया गया। आरोपी को धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़े: शीतकाल के लिए चारधाम के कपाट बंद करने की तिथियां घोषित

यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में की अपील- त्योहार पर मर्यादा में रहें, सैनिकों के लिए जलाएं एक दीया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Vijay Shankar on the rivalry with Hardik-Shivam said- I do my work, Ignore what others are doing | हार्दिक-शिवम से प्रतिद्वंद्विता पर विजय शंकर बोले- मैं अपना काम करता हूं, दूसरे क्या कर रहे इस पर ध्यान नहीं देता

Sun Oct 25 , 2020
दुबई10 घंटे पहले कॉपी लिंक हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाड़ी विजय शंकर ने आईपीएल-13 के अब तक खेले 6 मैचों में 97 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। भारतीय टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर पिछले कुछ सालों में काफी चर्चा में रहे हैं। 2018 निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में उनके बल्ले […]