राजगढ़। जिले के पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम पटाड़ियाधाकड़ में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने गांव के ही युवक पर छेड़खानी करने और विरोध पर जाति के बारे में अपशब्द का बखान करने व पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम पटाड़ियाधाकड़ निवासी 22 वर्षीय युवती ने बताया कि गुरुवार शाम गांव की बड़ली के पास से निकल रही थी, तभी जितेन्द्र सुतार ने बुरी नीयत से हाथ पकड़ा और छेड़खानी शुरु कर दी। विरोध करने पर जाति के बारे में अपशब्द कहते हुए मारपीट की। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 323, 354, 509, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
यह खबर भी पढ़े: फिर गरमाने लगी राजस्थान की सियासत, अशोक गहलोत के बाद अब सतीश पूनियां ने दिया ये बड़ा बयान
यह खबर भी पढ़े: फोर्ब्स टॉप 100 हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटीज की लिस्ट में अक्षय कुमार शामिल, पहले नंबर पर 23 साल की काइली ने मारी बाजी