वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला, सोफिया
Updated Sun, 25 Oct 2020 10:41 PM IST
बुल्गारिया के प्रधानमंत्री बोयको बोरिसोव
– फोटो : twitter
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बुल्गारिया में पिछले दो सप्ताह में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।बोरिसोव ने रविवार को एक फेसबुक संदेश में इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ”दो पीसीआर जांच के बाद, आज मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया।” उन्होंने कहा कि वह चिकित्सकों की सलाह का पालन करते हुए इलाज के लिए घर पर ही रहेंगे।
नाइट क्लब बंद किए
बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के चलते रविवार से आगामी दो हफ्तों के लिए नाइट क्लब बंद कर दिए गए हैं। सोफिया के मेयर योर्दांका फंकाकोवा ने अपील की कि सोफिया विश्वविद्यालयों की पढ़ाई को ऑनलाइन कराया जाए। साथ ही उन्होंने तमाम कंपनियों, उद्योग और व्यापारियों से अपील की है कि जितना अधिक संभव हो सके कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दें। सोफिया में चिंताजनक हालात हैं। हर दिन संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। अन्य यूरोपीय देशों की तरह बुल्गारिया में भी संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
बता दें कि 70 लाख की जनसंख्या वाले इस देश में रविवार तक 37,562 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 1,084 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि अब तक 18,232 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।