Rajasthan Political Crisis: CLP meeting under CM Ashok Gehlot, Assembly Session From 14 August | पायलट खेमे पर गहलोत का तंज- राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग के रेट बढ़ गए हैं, पता नहीं किस-किस ने पहली किश्त ले ली है; 80 विधायक आज जैसलमेर शिफ्ट होंगे

  • Hindi News
  • National
  • Rajasthan Political Crisis: CLP Meeting Under CM Ashok Gehlot, Assembly Session From 14 August

जयपुर30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गहलोत ने होटल के बाहर मीडिया से कहा- हम फ्लोर टेस्ट को तैयार हैं। सत्र शुरू होने पर वो विधायक भी आएं, जो नाराज हैं।

  • गहलोत ने अपने विधायकों से कहा कि 14 अगस्त को सत्र शुरू होने तक होटल में ही ठहरें, केवल मंत्री बाहर निकल सकेंगे
  • गहलोत ने नाराज विधायकों से सत्र में शामिल होने की अपील की, कहा- कांग्रेस के निशान पर चुनाव जीते हैं, सरकार के साथ खड़े हों

14 अगस्त को विधानसभा सत्र की तारीख तय होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों को होटल में ही ठहरने के निर्देश दिए हैं। सत्र शुरू होने तक केवल मंत्री ही होटल के बाहर कामकाज निपटाने के लिए सचिवालय जा सकेंगे। विधायकों से मिलकर निकले गहलोत ने होटल के बाहर मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग के पुराने रेट तो छोड़िए, नए रेट आ गए हैं। और, पता नहीं किस-किस ने पहली किश्त भी ले ली है।

गहलोत ने फिर कहा कि वे फ्लोर टेस्ट को तैयार हैं। सत्र शुरू होने पर वो विधायक भी आएं, जो नाराज हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर चुनाव जीते हैं। ऐसे में जनता के सामने वो सरकार के साथ खड़े दिखाई दें, यह निश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है। इस बीच खबर है कि आज सुबह 3 से 4 चार्टर प्लेन से करीब 80 विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किया जाएगा। 15 दिन जैसलमेर में बाड़ेबंदी में रहेंगे कांग्रेसी विधायक जबकि मुख्यमंत्री गहलोत जयपुर में ही रहेंगे।

मायावती और भाजपा पर गहलोत के आरोप

  1. भाजपा को जनता माफी नहीं करेगी। राजस्थान भाजपा के लोग छिप-छिप कर दिल्ली जाते हैं। रात को जाते हैं। सुबह आकर कहते हैं, हम यहीं हैं। हम भी एक्सपोज करेंगे। छोड़ने वाले नहीं हैं।फ्लोर टेस्ट होगा। असेंबली में जाएगा। पीएम को मैंने पूरी जानकारी दी है।
  2. भाजपा गेम खेल रही है। सरकारें गिराने पर लगे हुए हैं। हम पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। इनको कोई परवाह नहीं है। मजबूरी में हमारे एमएलए यहां बैठे हैं। सब कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ें। बस मिलकर लड़ेंगे तभी कोरोना से जीतेंगे।
  3. मायावती जो बयानबाजी कर रही हैं, वह भाजपा के इशारे पर कर रही हैं। भाजपा सीबीआई, ईडी के नाम पर डरा रही है। मायावती भी उनसे डर रही हैं। मजबूरी में वह ऐसा बयान दे रही हैं। बीजेपी फासिस्ट पार्टी है। वह लोकतांत्रिक पार्टी नहीं है। मीडिया डरा है।

अपडेट्स

  • राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने के लिए स्पीकर को वारंट भेज दिया है। अब 14 अगस्त से सत्र का नोटिफिकेशन विधानसभा से जारी कर दिया जाएगा।
  • भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि विधानसभा सत्र के लिए पार्टी की स्ट्रैटजी विधायक दल की बैठक में तय की जाएगी। अपने विधायकों से संपर्क में हैं। 14 अगस्त अभी दूर है, तब तक कांग्रेस तय कर ले कि सरकार बाड़ेबंदी से बाहर कब आएगी?
  • सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने के सवाल पर पूनिया ने कहा कि हालात को देखते हुए फैसला लेंगे। बसपा विधायकों के मुद्दे पर कहा कि कोर्ट पर भरोसा है।

बसपा स्पीकर से बागियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील करेगी

बसपा अपने 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के खिलाफ आज विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के पास अर्जी लगाएगी। पार्टी मांग करेगी कि उसके विधायकों की सदस्यता खत्म की जाए। बसपा ने बुधवार को हाईकोर्ट में भी पिटीशन फाइल की थी। इस मामले में भाजपा विधायक मदन दिलावर भी फिर से हाईकोर्ट पहुंचे हैं। दोनों की याचिकाओं पर बुधवार को करीब 1 घंटे सुनवाई हुई थी।

कोर्ट ने बसपा से पूछा कि आपके विधायक 16 सितंबर 2019 को कांग्रेस में शामिल हो गए थे, तो इतने समय बाद अब क्यों चैलेंज कर रहे हैं? अदालत ने दिलावर से सवाल किया कि बताएं आपकी पिटीशन में क्या मेरिट है? यह सवाल इसलिए था, क्योंकि सोमवार को दिलावर की अर्जी खारिज हो गई थी। उन्होंने नए सिरे से याचिका लगाई है। बसपा विधायकों के मामले में सुनवाई जारी है।

विधानसभा स्पीकर फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की अयोग्यता के मामले में स्पीकर सीपी जोशी ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका लगाई। उन्होंने 24 जुलाई के राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने विधायकों की अयोग्यता के मामले में यथास्थिति रखने का अंतरिम आदेश दिया था।

राजस्थान की सियासी उठापटक से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

1. राज्यपाल ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने की इजाजत दी, 3 प्रस्ताव खारिज करने के बाद चौथा मंजूर किया
2. सत्र को लेकर सरकार से खींचतान पर गवर्नर बोले- 1200 लोगों की सुरक्षा का सवाल था, इसलिए 3 पॉइंट पर जवाब मांगा

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar: Rakshabandhan toilets to be built for sisters, Purnia News in Hindi

Fri Jul 31 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : गुरुवार, 30 जुलाई 2020 12:36 PM पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में जिला प्रशासन ने रक्षाबंधन के मौके पर यहां के कई महिलाओं को अनोखा उपहार देगा। यह उपहार ना केवल स्वच्छता का संदेश देगा, बल्कि इससे गांवों को भी स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी। यहां […]

You May Like