न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Mon, 26 Oct 2020 09:18 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
भ्रष्टाचार में शामिल हैं नीतीश कुमार: चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, ‘मैंने कहा कि अगर वे दोषी हैं, तो उन्हें जांच के बाद जेल भेज देना चाहिए। यह कैसे संभव हो सकता है कि मुख्यमंत्री बड़े पैमाने पर घोटालों और भ्रष्टाचार के बारे में नहीं जानते? वह भी इसमें शामिल हैं। यदि नहीं हैं, तो यह जांच में स्पष्ट हो जाएगा। लेकिन लोगों का और मेरा मानना है कि वह इसमें शामिल हैं, वे भ्रष्ट हैं।’
I said that if they’re guilty, they’ll be sent to jail after probe. How can it be possible that CM doesn’t know about large scale scams & corruption? He’s involved too. If not, it’ll be clear in a probe. But people & I believe that he’s involved, he is corrupt: Chirag Paswan, LJP https://t.co/1eV1IZLE5s pic.twitter.com/Eju0O3lq1o
— ANI (@ANI) October 26, 2020
भाजपा अध्यक्ष नड्डा दोपहर 12 बजे औरंगाबाद में और 3.55 पर पूर्णिया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। नड्डा के अलावा भाजपा नेता भूपेंद्र यादव और अभिनेता से सांसद बने रवि किशन आज चार चुनावी रैली करने वाले हैं। यादव और रवि किशन राजौली, नवीनगर, दिनारा और बक्सर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और संजय जायसवाल वरसालीगंज, बोधगया और शाहपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
तीन रैलियों को संबोधित करेंगे नीतीश
जनता दल यूनाइटेड के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर, महुआ और मनहर (वैशाली) में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि यहां दूसरे चरण में मतदान होने हैं।
10 से ज्यादा रैलियां करेंगे तेजस्वी
तेजस्वी यादव आज सुबह 10 बजे भागलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा खगड़िया, वैशाली और बेगुसराय में जनसभा करेंगे। अकेले भागलपुर में तेजस्वी की 5 चुनावी जनसभा होनी हैं। खगड़िया में चार स्थानों के अलावा चार अन्य जगहों पर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला आज दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।