Bihar Politics LJP may field candidates for 143 seats, Chirag Paswan to decide on alliance soon | नीतीश से नाराज लोजपा, 143 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है; चिराग की चाह- भाजपा का सीएम चेहरा हो, 27 के बजाय 40 सीट मिले

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar Politics LJP May Field Candidates For 143 Seats, Chirag Paswan To Decide On Alliance Soon

पटना22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह फोटो 23 दिसंबर 2018 की है, जब दिल्ली में नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, चिराग पासवान और अमित शाह के बीच बैठक हुई थी।

  • पार्टी ने गठबंधन पर सभी फैसला लेने के लिए चिराग पासवान को अधिकृत कर दिया है
  • चिराग को कालीदास बताने वाले ललन सिंह के बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

बिहार विधानसभा की गहमागहमी बढ़ने के साथ रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा और नीतीश के बीच दरार बढ़ती दिख रही है। चर्चा है कि पार्टी बिहार के 143 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि अगर बात नहीं बनी तो लोजपा एनडीए छोड़ भी सकती है। हालांकि, एक चर्चा यह भी है कि चिराग पासवान दबाव की राजनीति कर रहे हैं। अगर उन्हें विधानसभा में 40 सीट मिल गई तो वह एनडीए में ही बने रहेंगे।

चिराग पासवान चाहते हैं कि इस बार सीएम कैंडीडेट भाजपा से हो
सूत्रों का कहना है कि लोजपा यह नहीं चाहती है कि नीतीश अब बिहार में एनडीए का नेतृत्व करें। चिराग पासवान चाहते हैं कि इस बार भाजपा अपना सीएम कैंडीडेट देना चाहिए। इस बात का इशारा चिराग अपने बयानों में कर चुके हैं। वे बिहार सरकार की खामियों को लगातार उजागर कर रहे हैं। रोजगार और स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर सीएम नीतीश पर लगातार हमला कर रहे हैं। इससे एनडीए के अंदर असहज स्थिति पैदा हो रही है। भाजपा जहां डैमेज कंट्रोल में जुटी है वहीं जदयू ने चिराग की काट मांझी के रूप में ढूंढ निकाला है। नीतीश के मांझी को एनडीए में लाने के बाद चिराग की नाराजगी और बढ़ गई है।

जदयू ने चिराग को कालिदास बताया था
लोजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में जदयू नेता ललन सिंह के उस बयान पर भी चर्चा हुई, जिसमें उन्होंने चिराग को कालिदास बताया था। पार्टी ने ललन सिंह के इस बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। गौरतलब है कि पिछले दिनों ललन सिंह ने चिराग की तुलना कालिदास से की थी और कहा था कि वे जिस डाल पर बैठे हैं उसी को काट रहे हैं।

प्रेशर पॉलिटिक्स तो नहीं कर रहे चिराग?
राजनीतिक सूत्रों का यह भी कहना है कि चिराग का मूड एनडीए छोड़ने का नहीं है। वे सिर्फ सीट शेयरिंग के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि एनडीए में उन्हें 25 से 27 सीट मिल सकती है। लेकिन वे 40 सीट से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tyler Perry Explains Why It Was Actually A Good Thing That He Was An Outsider In Hollywood

Mon Sep 7 , 2020
People don’t just make shows with no network attached, but Tyler Perry did. It was a gamble that paid off. House of Payne landed at the CW when that network needed new content. It did better than expected in the ratings, leading Tyler Perry to more work, then to the […]