जोधपुर। जोधपुर कें द्रीय कारागार फिर सुर्खियों में है। इस बार मोबाइल या मादक पदार्थ नहीं मिला है। बल्कि नींद में सो रहे एक विचाराधीन बंदी के चेहरे को पत्थर कु चल कर हत्या की कोशिश की गई है। इससे बंदी का जबड़ा टूटने के साथ चेहरा क्षतविक्षत हो गया। इस बारे में विचाराधीन बंदी ने तीन अन्य बंदियों पर हत्या प्रयास का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। घटना 19 अक्टूबर रात दो बजे होना बताया गया है। बंदी का जेल डिस्पेंसरी में ही उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि मूलत: बिहार के किशनगंज हाल उदयमंदिर आसन भिश्तियों का बास निवासी मुजाहिद पुत्र कमरूक विचाराधीन बंदी है और केस में इन दिनों जेल में है। वह जेल की बैरक संख्या 2 और वार्ड नंबर 2 में रखा हुआ है। 19 अक्टूबर की रात दो बजे वह नींद में सो रहा था तब तीन अन्य विचाराधीन बंदियों मोहम्मद आसिफ पुत्र इब्राहिम, सद्दाम पुत्र मोहम्मद फारूक एवं मोहम्मद नदीम पुत्र शौकत अली ने बड़े पत्थर से उसका चेहरा कुचल कर हत्या का प्रयास किया। पत्थर से कुचले जाने पर उसका जबड़ा टूट गया।
उस पर हुए अचानक हमले से अन्य बंदियों की नींद टूट गई। बाद में उसे जेल डिस्पेंसरी में भर्ती करवाया गया। रातानाडा पुलिस ने बताया कि विचाराधीन बंदी ने आरोप लगाया कि ये तीनों बंदी उसके बैग की तलाशी लेने के साथ उसका सामान मसलन बिस्किट, नमकीन आदि खंगालते रहते है। वक्त घटना बैग से सारा सामान भी बाहर निकाल कर बिखेर दिया। घटना के संबंध में रातानाडा थाने के एएसआई कालूसिंह को जांच सौंपी गई है। अनसुंधान किया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़े: दिल्ली में कोरोना का तांडव जारी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- रोज आ सकते हैं 12-14 हजार नए केस