फेरे लेकर विदा हुए दूल्हा दुल्हन पर फायरिंग, दूल्हन की हालत नाजुक

सीकर। सात फेरे लेकर विदा हुए दम्पति पर बीच राह मोटरसाईकिल सवार आरोपितों की ओर से वाहन को रोक कर की गई फायरिंग में दूल्हा व दुल्हन घायल हो गए। दूल्हन के कनपटी के पास गोली लगने से हालत गंभीर बताई जा रही है। वारदात के बाद फरार हुए अरोपितों में से एक नामजद की पुलिस ने तलाश आरंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार आरंभित तौर पर मामला प्रेमप्रसंग अथवा लूट का होने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के सुरपुरा गांव के संजू व बबलू की पाटन कस्बे के हेमराजपुरा गांव की मालियों की ढाणी निवासी कोमल व निशा से शुक्रवार को शादी हुई थी। शनिवार सुबह वैवाहिक बंधन में बंधे दोनों जोड़ों को एक गाड़ी में ही विदा किया गया था। पीहर से करीब 15 किलोमीटर दूर ही नीमकाथाना बाईपास पर बाइक सवार युवकों ने वाहन को ओवरटेक कर जबरन रूकवा फायरिंग कर दी। जिसमें दूल्हा संजू व दुल्हन कोमल घायल हो गए। जिन्हें तुरंत नीमकाथाना के राजकीय कपिल अस्पताल पहुंचाया गया। 

कनपटी के पास गोली लगने पर दुल्हन कोमल की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, दूल्हे संजू का भी उपचार जारी है। घटना के बाद घर में चीख पुकार व गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरंभिक जांच में वाहन में वर पक्ष को नेग में मिले साढे पांच लाख रुपये वाहन में होने से मामला लूट का अथवा  प्रेम प्रसंग का माना है। पूछताछ में पुलिस मामले के आरोपित बताए जा रहे गोविंदाला की ढाणी निवासी इंद्राज गुर्जर व उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी है।

वारदात के बाद सदमें में आए वर पक्ष व ग्रामीणों की ओर से आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना के समक्ष घरना देकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। क्षेत्र के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी घरनार्थियों की समझाइश में जुटे हैं।

यह खबर भी पढ़े: ब्लैक मोनोकिनी में जैकलीन फर्नांडीस ने कराया फोटोशूट, Photo में दिखा एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज

यह खबर भी पढ़े: स्मार्ट होम डिवाइसेज के लिए सैमसंग संग मिलकर काम करेगा गूगल, ऐसे आसान होगा जीवन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

New Zealand vs Pakistan t-20 series ross taylor dropped Williamson, Boult return to New Zealand T20I squad | टी-20 सीरीज के लिए रॉस टेलर को टीम से बाहर किया गया, विलियम्सन और बोल्ट की टीम में वापसी

Sat Dec 12 , 2020
Hindi News Sports New Zealand Vs Pakistan T 20 Series Ross Taylor Dropped Williamson, Boult Return To New Zealand T20I Squad Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप वेलिंग्टनएक घंटा पहले कॉपी लिंक न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 18 दिसंबर को […]