- Hindi News
- Local
- Bihar
- Nitish Kumar JDU Party Candidate Vijendra Yadav On Janata Dal United Ticket Cost Vs RJD Tejaswi Yadav Party
पटना18 मिनट पहलेलेखक: बृजम पांडेय
विजेंद्र यादव का मुकाबला उनके भाई और वर्तमान विधायक अरुण यादव की पत्नी किरण देवी के साथ है।
- वोटरों के बीच यह ‘संदेश’ दे रहे हैं कि उन्होंने राजद के टिकट से 4 गुना महंगा टिकट जदयू से लिया है
- यह भी बता रहे हैं कि यदि यादव को ही वोट देना है तो मेरे जैसे यादव को दीजिए
फलां पार्टी का टिकट बिकता है- जिन्हें टिकट नहीं मिल पाता, वह तो कई बार बोलते हैं। लेकिन, इस बार दैनिक भास्कर डिजिटल ऐसा वीडियो दिखा-सुना रहा है जहां जदयू के प्रत्याशी वोटरों के बीच यह ‘संदेश’ दे रहे हैं कि राजद से चार गुणा महंगा टिकट है जदयू का। वह साफ कह रहे हैं- “तहरा राजद के टिकटवा से चर गुणा महंगा नु इ टिकट बा।”
मामला है संदेश विधानसभा के जदयू प्रत्याशी विजेंद्र यादव का। विजेंद्र यादव चुनाव प्रचार के दौरान यह बताते चल रहे हैं कि उन्होंने राजद के टिकट से 4 गुना महंगा टिकट जदयू से लिया है। विजेंद्र यादव यह भी बता रहे हैं कि यदि यादव को ही वोट देना है तो मेरे जैसे यादव को दीजिए ना कि दूसरे पक्ष के जैसे दागदार यादव को। विजेंद्र यादव इस बार जदयू से संदेश विधानसभा के लिए उम्मीदवारी कर रहे हैं। विजेंद्र यादव का मुकाबला उनके भाई और वर्तमान विधायक अरुण यादव की पत्नी किरण देवी के साथ है। यानी कि विजेंद्र यादव अपनी छोटे भाई की पत्नी के साथ इस बार मुकाबला करेंगे।
विजेंद्र यादव का यह वीडियो तब आया है जब वह संदेश विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए किसी गांव में गए थे और लोगों को अपने पक्ष में वोट देने के लिए अपील कर रहे थे। इसी दौरान उनके मुंह से वह बात निकली जो शायद राजनीति में कानाफूसी के तौर पर कही जाती है। उन्होंने बेबाक तरीके से यह बताया की राजद से 4 गुना महंगा है उनका टिकट। विजेंद्र यादव पहले भी संदेश से दो बार विधायक रह चुके हैं। हर बार उनका मुकाबला अपने ही छोटे भाई अरुण यादव से होता रहा है। अरुण यादव राजद से पिछली बार विधायक बने थे, लेकिन बलात्कार के आरोप में वह फरार हैं। तो राजद ने अरुण यादव की पत्नी किरण देवी को टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है।