Ndrf Deployed 122 Teams Across The Country For Floods And Rain Rescue Operations – बाढ़ और बारिश: एनडीआरएफ ने तैनात की 122 टीमें, सबसे ज्यादा 19 बिहार में 

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने मानसून के दौरान बाढ़-बारिश की स्थिति से निपटने के लिए देशभर में 122 टीमों को तैनात किया है। बल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 85 बचाव और राहत दल प्रभावित राज्यों में पहले से तैनात हैं और देशभर में इसकी सभी 12 बटालियनों को बाढ़-बारिश की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि 20 राज्यों में ये टीमें तैनात की गई हैं जिनमें से बाढ़ की मार झेल रहे बिहार में सर्वाधिक 19 और असम में 12 टीमें तैनात की गई हैं। गुजरात में नौ, महाराष्ट्र में सात, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में छह-छह टीमें, कर्नाटक में चार और केरल, पंजाब और उत्तराखंड में तीन-तीन टीमें तैनात की गई हैं।

 इसके अलावा, एक-एक टीम को छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मणिपुर, राजस्थान, सिक्किम और त्रिपुरा में तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में दो-दो टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा, 23 राज्यों में 37 टीमें एनडीआरएफ के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र (आरआरसी) में स्थायी रूप से तैनात हैं।

प्रवक्ता ने कहा, डॉक्टर, गोताखोर, पैरामेडिकल स्वास्थ्यकर्मी और इंजीनियर वाली एनडीआरएफ की कुल 122 टीमों को बारिश और बाढ़ बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने कहा, वे पर्याप्त नावों और अन्य बाढ़ बचाव और जीवन रक्षक उपकरणों से लैस हैं। वे किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार हैं।

इन टीमों में कर्मियों की संख्या एक समान नहीं है। सभी टीमों में 25 से लेकर 45 कर्मी हैं। प्रवक्ता ने कहा कि बल विभिन्न राज्य सरकारों के साथ लगातार संपर्क में है ताकि वे हर स्थिति को लेकर रणनीति बना सकें।

बिहार में गंडक नदी में पानी छोड़ने से छह जिलों में बाढ़ की आशंका
बिहार के आठ जिलों के बाढ़ से प्रभावित होने के साथ पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर स्थित गंडक नदी पर बने बैराज से मंगलवार को 4.36 क्यूसेक पानी छोड़ने के कारण प्रदेश में बाढ़ की आशंका और गहरा गई है। जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाल्मीकिनगर स्थित गंडक नदी पर बने बैराज से मंगलवार की सुबह दस बजे 436500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। 

जिसके कारण इसके जलग्रहण क्षेत्र में पड़ने वाले छह जिलों पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली एवं सारण जिले में बाढ की आशंका और गहरा गई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेपाल एवं गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के कारण इन छह जिलों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए 20 जुलाई को आपदा प्रबंधन विभाग एवं सभी संबंधित जिलाधिकारियों को पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Famed MMA Trainer Offers To Help Elon Musk Prep For His Cage Match Against Johnny Depp

Fri Jul 31 , 2020
Ultimately, this cage match is just the latest chapter in the ongoing legal saga between Johnny Depp and Amber Heard, who married each other in 2015, but then separated just a year later and divorced by the beginning of 2017. While Elon Musk and Heard did date from 2017 to […]

You May Like