Bihar Election Chirag Lashes Out On Nitish Says If Party Come To Power Will Probe 7 Nishchay Scheme Liqour Ban – बिहार चुनाव: चिराग की दो टूक, 10 नवंबर के बाद बिहार के सीएम नहीं रहेंगे नीतीश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Mon, 26 Oct 2020 10:31 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

बिहार में बुधवार यानी 28 अक्तूबर को पहले चरण के लिए मतदान होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम तरह के वादे कर रही हैं और एक-दूसरे पर जमकर निशाना भी साध रही हैं। वहीं केंद्र में एनडीए के घटक दल का हिस्सा लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमले कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। इसी बीच रविवार को बक्सर के डुमरांव में एक चुनावी सभा में उन्होंने लोगों से वादा किया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वे मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने शराबबंदी को लेकर भी सवाल उठाए।
 
बक्सर के डुमरांव में एक रैली को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा, ‘चिराग पासवान आज आपसे एक वादा कर रहा है- यदि लोजपा सत्ता में आती है तो हम ‘सात निश्चय ’(योजना) में हुए भ्रष्टाचार की जांच करेंगे और जिसकी गलती होगी, चाहे वह मुख्यमंत्री हो या कोई अधिकारी, उसे जेल भेजा जाएगा।’

यह भी पढ़ें- बिहार Live: पहले चरण के चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन आज, कई बड़ी रैलियां होंगी

अपने बयान को लेकर चिराग ने सोमवार को कहा, ‘मैंने कहा कि अगर वे दोषी हैं, तो उन्हें जांच के बाद जेल भेज देना चाहिए। यह कैसे संभव हो सकता है कि मुख्यमंत्री बड़े पैमाने पर घोटालों और भ्रष्टाचार के बारे में नहीं जानते? वह भी इसमें शामिल हैं। यदि नहीं हैं, तो यह जांच में स्पष्ट हो जाएगा। लेकिन लोगों का और मेरा मानना है कि वह इसमें शामिल हैं, वे भ्रष्ट हैं।’

 

शराबबंदी को लेकर लोजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘शराबबंदी की समीक्षा क्यों नहीं की जा रही है? क्या शराब की तस्करी नहीं हो रही है? हर कोई इसे ले सकता है। यह सरकार और प्रशासन की मिलीभगत है। बिहार सरकार में एक भी मंत्री ऐसा नहीं है जो इसके बारे में नहीं जानता हो। यदि आप इसकी समीक्षा नहीं करना चाहते हैं, तो इसका मतलब है कि आप स्वयं इसमें शामिल हैं।’

 

नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना को लेकर जमुई से सांसद ने कहा, ‘सभी जानते हैं कि पैसा कहां जा रहा है, ‘मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ना है और बहुत सारी चीजें करनी हैं। यह सब जांच का विषय है। इसकी जांच हमारे सरकार द्वारा की जाएगी कि शराब तस्करी का सारा पैसा कहां गया। सात निश्चय योजना और केंद्र द्वारा दिया गया धन कहां जा रहा है।’

लोजपा के नेताा ने कहा, ’10 नवंबर के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। लोक जनशक्ति पार्टी मुख्यमंत्री से बहुत ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उनसे बहुत ज्यादा सीटें जीत कर आएगी।’

बिहार में बुधवार यानी 28 अक्तूबर को पहले चरण के लिए मतदान होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम तरह के वादे कर रही हैं और एक-दूसरे पर जमकर निशाना भी साध रही हैं। वहीं केंद्र में एनडीए के घटक दल का हिस्सा लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमले कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। इसी बीच रविवार को बक्सर के डुमरांव में एक चुनावी सभा में उन्होंने लोगों से वादा किया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वे मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने शराबबंदी को लेकर भी सवाल उठाए।

 

बक्सर के डुमरांव में एक रैली को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा, ‘चिराग पासवान आज आपसे एक वादा कर रहा है- यदि लोजपा सत्ता में आती है तो हम ‘सात निश्चय ’(योजना) में हुए भ्रष्टाचार की जांच करेंगे और जिसकी गलती होगी, चाहे वह मुख्यमंत्री हो या कोई अधिकारी, उसे जेल भेजा जाएगा।’

यह भी पढ़ें- बिहार Live: पहले चरण के चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन आज, कई बड़ी रैलियां होंगी

अपने बयान को लेकर चिराग ने सोमवार को कहा, ‘मैंने कहा कि अगर वे दोषी हैं, तो उन्हें जांच के बाद जेल भेज देना चाहिए। यह कैसे संभव हो सकता है कि मुख्यमंत्री बड़े पैमाने पर घोटालों और भ्रष्टाचार के बारे में नहीं जानते? वह भी इसमें शामिल हैं। यदि नहीं हैं, तो यह जांच में स्पष्ट हो जाएगा। लेकिन लोगों का और मेरा मानना है कि वह इसमें शामिल हैं, वे भ्रष्ट हैं।’

 

शराबबंदी को लेकर लोजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘शराबबंदी की समीक्षा क्यों नहीं की जा रही है? क्या शराब की तस्करी नहीं हो रही है? हर कोई इसे ले सकता है। यह सरकार और प्रशासन की मिलीभगत है। बिहार सरकार में एक भी मंत्री ऐसा नहीं है जो इसके बारे में नहीं जानता हो। यदि आप इसकी समीक्षा नहीं करना चाहते हैं, तो इसका मतलब है कि आप स्वयं इसमें शामिल हैं।’

 

नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना को लेकर जमुई से सांसद ने कहा, ‘सभी जानते हैं कि पैसा कहां जा रहा है, ‘मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ना है और बहुत सारी चीजें करनी हैं। यह सब जांच का विषय है। इसकी जांच हमारे सरकार द्वारा की जाएगी कि शराब तस्करी का सारा पैसा कहां गया। सात निश्चय योजना और केंद्र द्वारा दिया गया धन कहां जा रहा है।’

लोजपा के नेताा ने कहा, ’10 नवंबर के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। लोक जनशक्ति पार्टी मुख्यमंत्री से बहुत ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उनसे बहुत ज्यादा सीटें जीत कर आएगी।’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shefali Shah is all set to play the role of Alia Bhatt’s mother in Shah Rukh Khan’s Darlings : Bollywood News

Mon Oct 26 , 2020
Alia Bhatt and Vijay Verma are all set to reunite after Gully Boy in a dark comedy tentatively titled as Darlings. The duo will be seen working under Shah Rukh Khan’s production house, Red Chillies Entertainment and the movie is expected to go on floors in January, 2021. The actress […]

You May Like