Pickup-van Ran Over Flood-affected People Who Had Taken Refuge At Nh 527b In Darbhanga, Bihar – बिहार: दरभंगा में नेशनल हाइवे पर शरण लिए बाढ़ प्रभावितों पर चढ़ा पिकअप वैन, दो की मौत

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार के 11 जिले इन दिनों बाढ़ से प्रभावित हैं। कई जगहों पर बाढ़ से प्रभावित लोग नेशनल हाइवे के किनारे अस्थाई रूप से तंबू लगाकर जिंदगी काट रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को एक अनियंत्रित पिकअप वैन दरभंगा में केवटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे 527 बी पर शरण लेने वाले बाढ़ प्रभावित लोगों पर चढ़ गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। 
 

दरभंगा का कुशेश्वरस्थान थाना बना तालाब, पुलिसकर्मी सुविधाओं के मोहताज
वहीं, दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद बाढ़ आ गई। बाढ़ का पानी थाने में भी घुस गया है। मंगलवार को थाना परिसर में भरे पानी में एक सांप तैरता नजर आया, जिससे पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया।

थाने के एएसआई मिथलेश सिंह ने बताया कि ‘हमने सभी जरूरी कागजातों को जलमग्न होने से बचाने के लिए मेजों पर रखा है। हम नावों का उपयोग करके ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त के लिए जाते हैं। हमें अभी तक सरकार से नौकाएं नहीं मिली हैं, हम अपने स्वयं के खर्चों पर नाव से गश्त कर रहे हैं। पिछले 3-4 दिनों से यहां बिजली भी नहीं है।

पुलिस स्टेशन के सभी कमरों में भरा है पानी 
पुलिस स्टेशन के सभी कमरों में पानी भर गया है। मजबूरी का आलम ये कि थाने की पुलिस पानी के बीच काम कर रही है। ऊपर से थाने के कागजात को पानी से बचाना इन्हीं की जिम्मेदारी है। पुलिसकर्मी किसी तरह सांप कीड़े के डर के बीच नौकरी कर रहे हैं।

पुलिसकर्मिोयों की परेशानी बस इतनी ही नहीं है। चारों तरफ पानी होने के कारण इनके पास अपने इलाके में जाने के लिए निजी नाव का सहारा लेना पड़ता है। यही नहीं उनके किराए के पैसे भी अपनी जेब से भरने पड़ते हैं।

एएसआई मिथलेश का बयान सरकार के दावों के पोल खोलने के लिए काफी है, जब थाने वाले को ही जिला प्रशासन की तरफ से सरकारी नाव नहीं दी गई है तो भला पूरी तरह बाढ़ से प्रभावित लोगों की सुरक्षा करने वाले पुलिस वाले आखिर अपने इलाके कैसे पहुंच पाएंगे।

बिहार के 11 जिले इन दिनों बाढ़ से प्रभावित हैं। कई जगहों पर बाढ़ से प्रभावित लोग नेशनल हाइवे के किनारे अस्थाई रूप से तंबू लगाकर जिंदगी काट रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को एक अनियंत्रित पिकअप वैन दरभंगा में केवटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे 527 बी पर शरण लेने वाले बाढ़ प्रभावित लोगों पर चढ़ गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। 

 


दरभंगा का कुशेश्वरस्थान थाना बना तालाब, पुलिसकर्मी सुविधाओं के मोहताज

वहीं, दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद बाढ़ आ गई। बाढ़ का पानी थाने में भी घुस गया है। मंगलवार को थाना परिसर में भरे पानी में एक सांप तैरता नजर आया, जिससे पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया।

थाने के एएसआई मिथलेश सिंह ने बताया कि ‘हमने सभी जरूरी कागजातों को जलमग्न होने से बचाने के लिए मेजों पर रखा है। हम नावों का उपयोग करके ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त के लिए जाते हैं। हमें अभी तक सरकार से नौकाएं नहीं मिली हैं, हम अपने स्वयं के खर्चों पर नाव से गश्त कर रहे हैं। पिछले 3-4 दिनों से यहां बिजली भी नहीं है।

पुलिस स्टेशन के सभी कमरों में भरा है पानी 
पुलिस स्टेशन के सभी कमरों में पानी भर गया है। मजबूरी का आलम ये कि थाने की पुलिस पानी के बीच काम कर रही है। ऊपर से थाने के कागजात को पानी से बचाना इन्हीं की जिम्मेदारी है। पुलिसकर्मी किसी तरह सांप कीड़े के डर के बीच नौकरी कर रहे हैं।

पुलिसकर्मिोयों की परेशानी बस इतनी ही नहीं है। चारों तरफ पानी होने के कारण इनके पास अपने इलाके में जाने के लिए निजी नाव का सहारा लेना पड़ता है। यही नहीं उनके किराए के पैसे भी अपनी जेब से भरने पड़ते हैं।

एएसआई मिथलेश का बयान सरकार के दावों के पोल खोलने के लिए काफी है, जब थाने वाले को ही जिला प्रशासन की तरफ से सरकारी नाव नहीं दी गई है तो भला पूरी तरह बाढ़ से प्रभावित लोगों की सुरक्षा करने वाले पुलिस वाले आखिर अपने इलाके कैसे पहुंच पाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hereditary Ending Explained: What Happened To Peter?

Tue Jul 28 , 2020
With the majority of the occult action happening off screen, the full extent of the ceremony is unclear, but evidence suggests that part of it was getting Annie to hold a séance with her family so that Charlie’s soul would return to the house. Based on the illustration of King […]

You May Like