विदेशी व्यक्ति की छुरा घोंपकर हत्या

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक विदेशी व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस को सोमवार सुबह वारदात की जानकारी मिली। घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद पुलिस डीडीयू अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था। मृतक की पहचान अफ्रीकी मूल के एमानुअल के तौर पर हुई है। निहाल विहार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। इस बारे में हत्या का केस दर्ज कर मृतक की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हत्या में पत्नी का ही हाथ होने का अंदेशा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल से मिले साक्ष्यों, फोन कॉल्स, खून के निशान और वारदात में इस्तेमाल हथियार को जांच की कड़ियों में जोड़ते हुए हत्या की गुत्थी को सुलझाने के करीब हैं।

एडिशनल डीसीपी सुधांशु धामा के अनुसार, एमानुअल मूल रूप से अफ्रीकी नागरिक हैं। वह उत्तम नगर के मोहन गार्डन स्थित द्वारका मोड़ के आर ब्लॉक में किराए पर रह रहे थे। वह पेशे से अफ्रीकी फूड बनाने का काम करते थे। पुलिस को सोमवार सुबह 6:41 बजे डीडीयू अस्पताल से कॉल मिली थी। प्राथमिक जांच में बताया गया कि एमानुअल की छुरा घोंपकर हत्या उनकी वाइफ ने की है। घटना के बाद से एमानुअल की वाइफ संदिग्ध हालात में लापता थीं, मोबाइल भी स्विच ऑफ था। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि उनकी पत्नी ऐबिगेल निहाल विहार के चंदर विहार स्थित दिलीप विहार में रहती थीं। घटना के समय एमानुअल की निहाल विहार में ही हत्या की गई थी।

स्थानीय लोगों पूछताछ करने पर पता चला कि एमानुअल की पिछले साल सितंबर 2019 में शादी हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक रहा। लेकिन निजी कारणों को लेकर पति पत्नी में झगड़े होने लगे। जिसके बाद दो महीने पहले अगस्त से पति पत्नी अलग रहने लगे। ऐबिगेल निहाल विहार में किराए पर रहने लगी। घटना के समय रात को एमानुअल आए थे। जहां यह वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लापता पत्नी को कुछ घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ravi Shastri arrives in UAE ahead of Australia tour; Pujara and Vihari to join practice session after 6 days of quarantine | यूएई पहुंचे रवि शास्त्री; 6 दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद प्रैक्टिस सेशन से जुड़ेंगे पुजारा और विहारी

Mon Oct 26 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ravi Shastri Arrives In UAE Ahead Of Australia Tour; Pujara And Vihari To Join Practice Session After 6 Days Of Quarantine दुबई19 मिनट पहले कॉपी लिंक IPL खत्म होने तक दुबई के ICC एकेडमी में ही प्रैक्टिस करेंगे पुजारा और विहारी। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रविवार […]