नाबालिग से पांच युवकों ने तमंचे के बल पर किया सामूहिक दुष्कर्म, न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी

बाराबंकी। फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से पांच युवकों ने तमंचे के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया। अब पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। न्याय न मिलने पर पीड़ित परिवार ने विधान भवन के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी है।

फतेहपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर अलीपुर गांव में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की बीती रात को शौच के लिए घर से बाहर गयी थी। आरोप है कि पांच लोगों ने उसे पकड़कर तमंचे के बल पर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। युवकों ने यह धमकी दी कि अगर किसी से इस बारे में बताया तो उसे और उसके पिता की हत्या कर देंगे। वह डर गई और उसने काफी समय से किसी को कुछ नहीं बताया।

नाबालिग लड़की ने बताया कि उन लोगों की धमकी के डर की वजह से हम लोग गांव छोड़कर लखनऊ में रह रहे हैं। पांचों युवक पैसे के बल पर उसे परेशान कर रहे हैं और शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। पीड़ित युवती ने कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने उसने पांचों लोगों के खिलाफ बयान दिया, बावजूद उसके आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही और उसे न्याय नहीं मिल रहा। 

पिता ने आरोप लगाया कि उसकी लड़की ने पांच आरोपियों के नाम लिखे थे, लेकिन केवल दो लोगों के ही नाम मामले में लिखे गए। पिता ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह विधानसभा के सामने खुद को और लड़की को भी आग के हवाले कर देगा।

यह खबर भी पढ़े: युद्ध जैसी तैयारियों के बीच 33 साल बाद सबसे ज्‍यादा अलर्ट पर चीनी सेना, भारत भी पूरी तरह सतर्क

यह खबर भी पढ़े: VIDEO: फिल्म ‘सीरियस मैन’ का टीजर आउट, 2 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL Rajasthan Royals; IPL UAE 2020 All-Time Records - Steve Smith RR Team Highest Run Score | Indian Premier League Records & Stats Of Rajasthan Royals (RR) | मैच फिक्सिंग के आरोप झेल चुकी राजस्थान रॉयल्स को दूसरे खिताब का इंतजार, 2008 के बाद फाइनल तक कभी नहीं पहुंची

Thu Sep 17 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 IPL Rajasthan Royals; IPL UAE 2020 All Time Records Steve Smith RR Team Highest Run Score | Indian Premier League Records & Stats Of Rajasthan Royals (RR) 14 घंटे पहले कॉपी लिंक राजस्थान रॉयल्स को स्पॉट फिक्सिंग के कारण 2016 और 2017 सीजन से […]