khaskhabar.com : सोमवार, 26 अक्टूबर 2020 6:06 PM
पटना। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा लालू के शासन में गरीब सीना तान के बाबू साहब के सामने चलते थे, जो कर्मचारी काम करेगा उसे सम्मान मिलेगा, जो गलत काम करेगा उसे सजा मिलेगी।
15 साल जो व्यक्ति (नीतीश कुमार) रोज़गार नहीं दिया, कारखाना नहीं लगाया, गरीबी नहीं हटाया वो अगले 5 साल क्या करेगा।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Who did not provide employment, did not set up factory, did not remove poverty in 15 years, what will he do in next 5 years: Tejashwi Yadav