- Hindi News
- National
- Bihar Election: Chirag Paswan Wants Temple ‘bigger Than Ram Mandir’ In Sitamarhi For Goddess Sita
सीतामढ़ी33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार चुनाव के मद्देनजर रविवार को बक्सर जिले में चुनावी रैली को संबोधित किया।
बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने नए समीकरण के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस बात में शक नहीं है कि हम सरकार बनाएंगे। अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम सीता मंदिर की नींव रखेंगे। कम से कम जो अभी मुख्यमंत्री हैं, वो तो मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। भाजपा की अगुआई में हम भाजपा-लोजपा सरकार बनाएंगे।
चिराग ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मंदिर कार्ड भी खेला। उन्होंने कहा- अगर लोजपा सत्ता में आई तो सीतामढ़ी में सीता मंदिर बनाया जाएगा। खुद को मोदी का हनुमान कहने वाले चिराग ने कहा कि मैं राम मंदिर से भी बड़ा सीता मंदिर बनाना चाहता हूं।
चिराग ने कहा कि सीता के बिना राम अधूरे हैं और इसी तरह सीता भी राम के बिना अधूरी हैं। अयोध्या के राम मंदिर को सीतामढ़ी के सीता मंदिर से जोड़ने के लिए एक कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। चिराग पासवान सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में पूजा करने आए थे।
विजन डॉक्यूमेंट में राम-सीता कॉरिडोर का जिक्र
लोजपा ने बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट के अपने विजन डॉक्यूमेंट में सीता मंदिर बनाने का वादा किया है। इसके साथ ही मंदिर के आसपास के इलाकों के विकास भी बात कही गई है। अयोध्या से सीतामढ़ी को जोड़ने के लिए एक सिक्स लेन कॉरिडोर की भी बात इसमें है। उन्होंने बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा तक ये रोड बनेगी और इसे सीता-राम कॉरिडोर नाम दिया जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने जयदू के खिलाफ तो कैंडिडेट उतारे हैं, पर भाजपा के खिलाफ नहीं। बिहार में तीन चरणों में चुनाव होगा। 28 अक्टूबर, 3 नंवबर और 7 नवंबर को यहां वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी।