India US: Rajnath Singh | India US 2+2 Dialogue Latest News Update; Mike Pompeo and Defence Minister Mark Esper Arrive in Delhi | खुफिया जानकारियां साझा करने के लिए दोनों देशों में होगा BECA समझौता

  • Hindi News
  • National
  • India US: Rajnath Singh | India US 2+2 Dialogue Latest News Update; Mike Pompeo And Defence Minister Mark Esper Arrive In Delhi

नई दिल्लीएक घंटा पहले

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ उनकी पत्नी सुसेन भी भारत आई हैं।

  • BECA समझौता के तहत भारत को यूएस से सैटेलाइट मिलेगा
  • भारत-अमेरिका के बीच मंगलवार को 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक होगी

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भारत के साथ होने वाली 2+2 मंत्रिस्तरीय बातचीत के लिए सोमवार को दिल्ली पहुंचे। उनके साथ पत्नी सुसेन भी आई हैं। पोम्पियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। वहीं, अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और राजनाथ सिंह के बीच भी बातचीत हुई। दोनों ने इस बात पर संतोष जताया कि बेसिक एक्सचेंज कोऑपरेशन एग्रीमेंट (BECA) साइन किया जाएगा।

‌BECA के तहत भारत को यूएस से सैटेलाइट मिलेगा। साथ ही इस डील के बाद दोनों देश खुफिया जानकारियां और सूचनाएं साझा कर सकेंगे। दोनों देशों के बीच मंगलवार को 2+2 बैठक होने वाली है। इसमें रक्षा सहयोग से जुड़े अहम समझौतों पर दस्तखत हो सकते हैं। बैठक में चीन का मुद्दा छाया रह सकता है।

एशिया में स्थिरता और सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई

एस जयशंकर और माइक पोम्पियो ने एशिया में स्थिरता और सुरक्षा को लेकर साझा चिंताओं और हितों पर चर्चा की। दोनों के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत हुई। जयशंकर ने कहा कि अमेरिका के साथ हर क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंध काफी बढ़ गए हैं।

भारत रवाना होने से पहले माइक पोम्पियो ने ट्वीट कर बताया था कि वे भारत, श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया की यात्रा पर जा रहे हैं। उन्होंने इसका मकसद सहयोगियों के साथ मुक्त और मजबूत इंडो पेसिफिक एरिया बनाने के लिए साझा लक्ष्य तैयार करना बताया। उन्होंने यह मौका देने के लिए आभार भी जताया।

दोनों देशों के बीच बातचीत में भारत समेत पूरे हिंद प्रशांत क्षेत्र और दुनिया में स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बनाने पर चर्चा होगी। यह इस तरह की तीसरी बैठक है। इससे पहले 2018 में दिल्ली और 2019 में वॉशिंगटन में दोनों देशों में बातचीत हुई थी।

अमेरिकी रक्षा मंत्री एस्पर भी दिल्ली पहुंचे

भारत-अमेरिका टू प्लस टू डायलॉग के लिए अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर भी सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे। यहां एस्पर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई।

4 मुद्दों पर होगी बात

  1. क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग
  2. रक्षा क्षेत्र की सूचनाएं साझा करना
  3. परस्पर सैन्य बातचीत
  4. रक्षा व्यापार

चीन के साथ तनाव के बीच अहम बैठक

भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए यह बैठक काफी अहम है। माना जा रहा है कि बैठक में चीन और पाकिस्तान पर ही ज्यादा फोकस किया जा सकता है। चीन से मिल रही चुनौती की वजह से अमेरिका भी उस पर ज्यादा आक्रामक है।

हाल ही में अमेरिका ने भारत से अपील की थी कि वह चीनी कंपनियों को 5G ट्रायल से बाहर रखे। ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन ने भारत में होने वाले 5G ट्रायल से चीन की हुवावे और जेडटीई को हटाने की बात कही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Election: First phase of election campaign stopped, what is the arrangement, know here, Patna News in Hindi

Tue Oct 27 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : सोमवार, 26 अक्टूबर 2020 10:25 PM पटना| बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान वालों क्षेत्रों में सोमवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया। अंतिम दिन चुनाव प्रचार को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण […]

You May Like