Controversial statement of Lucknow famous poet Munawar Rana, said- Do not force anyone so that they are ready to kill | मुनव्वर राणा ने फ्रांस के आतंकी हमलावर का बचाव किया, कहा- उसकी जगह मैं होता तो मैं भी वही करता

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Controversial Statement Of Lucknow Famous Poet Munawar Rana, Said Do Not Force Anyone So That They Are Ready To Kill

लखनऊएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने कहा कि मोदी फ्रांस का इसलिए समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें राफेल चाहिए।

  • फ्रांस में मोहम्मद साहब का कार्टून दिखाने पर छात्र ने उस टीचर की हत्या कर दी थी

फ्रांस में हुए आतंकी हमले पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने हमलावर का बचाव करते हुए कहा कि अगर उसकी जगह मैं होता तो मैं भी वही करता। किसी को इतना मजबूर न करो कि वह कत्ल करने के लिए तैयार हो जाए।

राणा ने कहा, ‘आप विवाद को जन्म देकर लोगों को उकसा रहे हैं। मोहम्मद साहब का कार्टून बना कर उसे कत्ल के लिए मजबूर किया गया, अगर उस स्टूडेंट की जगह मैं भी होता तो वही करता जो उस स्टूडेंट ने किया।’ उन्होंने आगे भगवान राम को लेकर कहा कि कोई अगर भगवान राम का विवादित कार्टून बनाएगा तो मैं उसका भी कत्ल कर दूंगा।

मोदी पर भी साधा निशाना
मुनव्वर ने प्रधानमंत्री मोदी के आतंकवाद फैलाने वाले बयान पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये राफेल की दरकार है, जो उन्हें ऐसा बयान देना पड़ा। मुनव्वर के मुताबिक, ‘मुसलमानों को चिढ़ाने के लिए ऐसा कार्टून बनाया गया। दुनिया में हजारों साल से ऑनर किलिंग होती है, अखलाक मामले में क्या हुआ, लेकिन तब किसी को तकलीफ नहीं हुई। किसी को इतना मजबूर न करो कि वह कत्ल करने पर मजबूर हो जाए।’

फ्रांस का आतंकी हमला
पिछले दिनों फ्रांस में एक टीचर ने क्लास के अंदर पैगम्बर मोहम्मद साहब का कार्टून दिखाया था। इसके बाद एक स्टूडेंट ने उस टीचर का कत्ल कर दिया था। बाद में उस स्टूडेंट को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था।

इस वारदात के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इस वारदात को इस्लामी आतंकवाद करार दिया था और कहा था कि इस्लाम हमारा मुस्तकबिल (भविष्य) हथियाना चाहता है, जो कभी नहीं होगा, साथ ही उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद साहब के कार्टून जारी रखने की बात कही थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Assembly Election 2020 News: Result Of Seven Seats In Katihar District Has Always Played An Important Role In Government Formation - Bihar Elections: कटिहार विधानसभा की सात सीटें, लोजपा बिगाड़ रही जदयू का समीकरण

Sat Oct 31 , 2020
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! ख़बर सुनें ख़बर सुनें सरकार निर्माण में कटिहार जिले की सात सीटों के परिणाम ने हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस बार राजग और विपक्षी महागठबंधन में हुए […]