Team India Tour of Australia, T20I, ODI and Test squads, Virat Kohli, Rohit Sharma | वन-डे और टी-20 में राहुल को उप-कप्तानी; चोटिल रोहित-ईशांत बाहर

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

वन-डे और टी-20 में शानदार फॉर्म के चलते लोकेश राहुल को दोनों फॉर्मेट का उप-कप्तान बनाया गया है।

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। वन-डे और टी-20 में चोटिल रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है। टी-20 में ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया गया है। टी-20 में मयंक अग्रवाल को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

IPL में दिल्ली के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को भी टी-20 टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट में मो. सिराज नया चेहरा हैं। टी-20 और वन-डे टीम में हार्दिक पंड्या की लंबे अरसे बाद वापसी हुई है।

रोहित और ईशांत फिट नहीं

रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा को चोट की वजह से भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। रोहित हैम्स्ट्रिंग इंज्युरी से जूझ रहे हैं। वहीं, ईशांत शर्मा पसलियों में चोट के चलते IPL के 13वें सीजन से बाहर हो गए थे।

राहुल एक साल बाद टेस्ट टीम में

राहुल की एक साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच अगस्त, 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। राहुल ने सीरीज के 2 मैचों की चार पारियों में 25.25 की औसत से 101 रन बनाए थे। वन-डे और टी-20 में अच्छी फॉर्म की बदौलत उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की तीनों टीमों में जगह मिली है।

टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती।

वन-डे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर।

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

ये भी साथ जाएंगे

टीम के साथ 4 एक्स्ट्रा बॉलर भी जाएंगे। इनमें कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, ईशान पोरेल और टी. नटराजन शामिल हैं।

कोच रवि शास्त्री, पुजारा और विहारी दुबई पहुंचे

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री और अन्य सहयोगी स्टाफ दुबई पहुंच गए। शास्त्री के साथ चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी भी दुबई पहुंचे। जहां उन्हें एक अलग बायो बबल में रखा गया है। 10 नवंबर को आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया यूएई से सीधे ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। इसके बाद उन्हें वहां 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जाएगा।

3 वन-डे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट खेलेगी भारतीय टीम
इंडिया टीम पहले तीन वन-डे मैच की सीरीज 25 से 30 नवंबर के बीच खेलेगी। उसके बाद एडिलेड में 4 से 8 दिसंबर के बीच 3 टी-20 मैच की सीरीज होगी। वहीं टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज एडिलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच होगा। यह भारत का विदेश में पहला डे नाइट मैच है।

मेलबर्न में पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। जबकि तीसरा टेस्ट 7 से 11 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा। अंतिम टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी के बीच होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

In fight with Amazon, Future Retail sees liquidation if Reliance deal fails

Tue Oct 27 , 2020
NEW DELHI: Future Retail Ltd (FRL) will go into liquidation if its deal to sell assets to Reliance Industries fails, the group told a Singapore arbitrator while arguing against Amazon.com Inc’s bid to scupper the deal, a legal order seen by Reuters showed. Amazon on Sunday won an injunction from […]

You May Like