Virat Kohli Mother on Fitness say Kohli was looking sick Mayank Agrawal News Updates | कोहली ने बताया- चर्बी घटने पर मां को लगता था कि बीमार और कमजोर हो रहा हूं, उन्हें फिट रहने का भरोसा नहीं दिला पाता था

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विराट अपनी मां सरोज कोहली के साथ किचन में चाय बनाते हुए। विराट कोहली 86 टेस्ट में 7240 और 248 वनडे में 11867 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो

  • बीसीसीआई ने विराट कोहली और मयंक अग्रवाल के बीच लाइव चैट शो का वीडियो शेयर किया
  • भारतीय कप्तान कोहली ने कहा- मां कहती थी कि तू बड़ा कमजोर हो गया है, कुछ खाता क्यों नहीं है

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की फिटनेस उनकी मां के लिए परेशानी का कारण होती थी। कोहली ने बताया कि वर्कआउट के बाद उनकी चर्बी घटने से मां को लगता था कि वे बीमार और कमजोर हो रहे हैं। मयंक अग्रवाल के लाइव चैट शो  ‘ओपन नेट्स विद मयंक’ में कोहली ने कहा कि हर मां की तरह मेरी मां भी मेरे लिए टेंशन करती है और मैं उसे विश्वास नहीं दिला पाता कि यह मेरी फिटनेस है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोहली और मयंक के बीच लाइव चैट शो का वीडियो शेयर किया। बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा- सुनिए जब विराट कोहली ने फिटनेस की तैयारी शुरू की तब उनकी मां उनके बारे में क्या सोचती थी।

मां का बच्चे के लिए टेंशन करना आम बात
कोहली ने कहा, ‘‘मेरी मां कहती थी कि तू बड़ा कमजोर हो गया है। तू कुछ खाता क्यों नहीं है। यह आम बात है, क्योंकि हर मां अपने बच्चे के लिए ऐसा कहती है। यदि किसी बच्चे में चर्बी नहीं है, तो मतलब उसके साथ कोई समस्या है या फिर वह बीमारी है। मुझे मां को हर दूसरे दिन यह विश्वास दिलाना पड़ता था कि मैं बीमार नहीं हूं। मैं यह सब अच्छा खेलने के लिए कर रहा हूं।’’

मां को मना पाना बेहद मुश्किल
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मां को मना पाना बेहद मुश्किल था। कई बार यह सब मजेदार होता था, लेकिन जब आप हर अगले दिन सुनते हैं कि तू तो बीमार लग रहा है, तो यह दुखी करने वाला भी होता था। मां मेरी हर दिन की मेहनत पर बीमार कहकर पानी फेर देती थी। यह सब मेरे लिए कंट्रोल करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन समय काफी अच्छा था।’’

कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए
कोहली ने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं। उन्होंने 27 शतक भी लगाए हैं। उनके नाम 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन हैं। कोहली ने आईपीएल के 177 मैच में अब तक सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The state and central government came face-to-face after the UGC guideline, the situation is not clear yet for the final year examinations | फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर अभी साफ नहीं स्थिति, UGC की गाइडलाइन के बाद आमने-सामने आई राज्य और केंद्र सरकार

Fri Jul 24 , 2020
Hindi News Career The State And Central Government Came Face to face After The UGC Guideline, The Situation Is Not Clear Yet For The Final Year Examinations 12 दिन पहले कॉपी लिंक कई राज्य सरकाराें ने यूजीसी के निर्देशाें में बदलाव की मांग करते हुए केंद्र को लिखा पत्र यूजीसी […]

You May Like