Amitabh Bachchan is the country’s most reliable celebrity, despite controversies, Deepika is the country’s most trusted female celebrity; Dhoni tops the world of sports | अमिताभ बच्चन हैं देश के सबसे बड़े ट्रस्टेड ब्रांड तो विवादों के बावजूद दीपिका देश की सबसे भरोसेमंद महिला सेलिब्रिटी

  • Hindi News
  • Business
  • Amitabh Bachchan Is The Country’s Most Reliable Celebrity, Despite Controversies, Deepika Is The Country’s Most Trusted Female Celebrity; Dhoni Tops The World Of Sports

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • इस रिपोर्ट में अमिताभ बच्चन को 88.0 के टियारा स्कोर के साथ भारत की सबसे विश्वसनीय हस्तियों के रूप में वोट दिया गया है
  • यह रिपोर्ट 23 शहरों के 60,000 लोगों की फीडबैक पर आधारित है, इसमें देश की 180 सेलेब्स को शामिल किया गया था

फिल्म और समाज के क्षेत्र में अपने योगदान के कारण बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन देश के सबसे विश्वसनीय और सम्मानित ब्रांड के रूप में उभरे हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) की ओर से टियारा (TIARA) रिपोर्ट जारी की गई है। टियारा (ट्रस्ट, आइडेंटिफाई, अट्रैक्टिव, रेस्पेक्ट और अपील) रिपोर्ट में अमिताभ बच्चन सबसे भरोसेमंद सेलेब्रिटी बताया गया है।

इस रिपोर्ट में अमिताभ बच्चन इस रिपोर्ट में अमिताभ बच्चन को 88.0 के टियारा स्कोर के साथ भारत की सबसे विश्वसनीय हस्तियों के रूप में वोट दिया गया है। इसके बाद 86.8 के स्कोर के साथ देश के दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार सबसे विश्वसनीय सेलिब्रिटी हैं। तमाम विवादों के बावजूद दीपिका पादुकोण 82.8 स्कोर के साथ देश की सबसे विश्वसनीय महिला सेलिब्रिटी के रुप में उभरी हैं।

कंट्रोवर्शियल सेलिब्रिटी में हार्दिक पांड्या

टियारा की इस लिस्ट में सबसे कंट्रोवर्शियल सेलिब्रिटी क्रिकेटर हार्दिक पांड्या रहे। हार्दिक के बाद सलमान खान और फिर कंगना रनौत रहीं। सबसे कंट्रोवर्शियल टीवी सेलिब्रिटी करण जौहर और मलाइका अरोड़ा हैं। कंट्रोवर्शियल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं। स्पोर्ट्स में देखें तो पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का स्कोर 86.0 हैं, जो खेल जगत की हस्तियों में सबसे ऊपर है। उनके बाद रोहित शर्मा और समृति मंधाना का नंबर है। वहीं टेलीविजन इंडस्ट्री में कपिल शर्मा टाॅप पर हैं। कपिल का स्कोर 63.2 है। फीमेल टीवी सेलिब्रिटी में सबसे ऊपर कॉमेडियन भारती सिंह टाॅप पर हैं।

23 शहरों के 60,000 लोगों की फीडबैक पर आधारित

यह रिपोर्ट 23 शहरों के 60,000 लोगों की फीडबैक पर आधारित है। इसमें देश की 180 सेलेब्स को शामिल किया गया था, जिसमें बॉलीवुड के 69 सेलेब्स और टेलीविजन के 67 सेलिब्रिटी को शामिल किया गया। इसके अलावा खेल जगत के 37 और अन्य क्षेत्र के 7 सेलिब्रिटी को शामिल किया गया था। बता दें कि यह रिपोर्ट सेलिब्रिटी का ब्रांड्स के रुप में सर्वे होता है। इसमें यह बताया जाता है कि कौन से सेलेब्स सबसे ज्यादा विश्वसनीय ब्रांड के रुप में हैं। यह लिस्ट भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री और संदीप गोयल ने जारी की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Man Arrested In Connection With Boston Ballot Box Fire

Tue Oct 27 , 2020
Massachusetts election officials described the incident as a “deliberate attack.” Boston Police said on Monday they had arrested a 39-year-old Boston man in connection with the burning of a ballot box early on Sunday. Police charged Worldy Armand late on Sunday on an outstanding warrant for receiving stolen property, Boston […]