HaryanaFaridabad Crime News, Firing Update; Family Members Blocked Road After Killing Girl Student | हरियाणा में कांग्रेस विधायक के चचेरे भाई ने लड़की को गोली मारी, धर्म बदलवाना चाहता था

फरीदाबाद6 मिनट पहले

फोटो सीसीटीवी से ली गई है। एकतरफा प्यार में दबाव बना रहा युवक दोस्तों के साथ अपहरण के इरादे से आया था। नाकाम रहा तो गोली मारकर फरार हो गया था।

  • पुलिस ने आरोपी तौसीफ समेत 2 को गिरफ्तार किया, बल्लभगढ़ विधायक बोले- बख्शेंगे नहीं
  • आरोपी ने छात्रा को पहले कार में बैठाने की कोशिश की, नहीं मानी तो कनपटी पर गोली मार दी

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां नूह से कांग्रेस विधायक आफताब आलम के चचेरे भाई तौसीफ ने कॉलेज से लौट रही छात्रा का गोली मारकर हत्या कर दी। तौसीफ छात्रा के साथ 12वीं तक स्कूल में पढ़ा था। छात्रा के पिता का कहना है कि आरोपी उनकी बेटी पर धर्म बदलने के लिए दबाव बना रहा था।

पुलिस ने तौसीफ समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि आरोपी चाहे कोई भी हो, किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। निकिता हमारी बेटी थी और बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए मैं और पूरा प्रशासन परिवार के साथ खड़ा है।

पेपर के बाद भाई का इंतजार कर रही थी छात्रा
जानकारी के मुताबिक, छात्रा निकिता तोमर सोमवार को अग्रवाल कॉलेज (वल्लभगढ़) में पेपर देने गई थी। शाम 4 बजे घर लौटते समय वह भाई का इंतजार कर रही थी। तभी कार से तौसीफ अपने कुछ दोस्तों के साथ आ गया। तौसीफ ने निकिता को गाड़ी में खींचने की कोशिश की। विरोध करने पर कनपटी पर गोली मार दी।

रसूखदार परिवार का है तौसीफ
तौसीफ के दादा कबीर अहमद पूर्व विधायक हैं। चचेरा भाई आफताब आलम इस समय मेवात जिले की नूंह सीट से कांग्रेस विधायक हैं। आफताब के पिता खुर्शीद अहमद हरियाणा के पूर्व मंत्री रह चुके हैं। तौसीफ का सगा चाचा जावेद अहमद इस बार सोहना विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

निकिता सोमवार को पेपर देकर घर जा रही थी, तभी उस पर हमला हो गया।- फाइल फोटो।

निकिता सोमवार को पेपर देकर घर जा रही थी, तभी उस पर हमला हो गया।- फाइल फोटो।

छात्रा के पिता मूलचंद तोमर ने बताया कि तौसीफ 12वीं तक निकिता के साथ ही पढ़ता था। उसने कई बार दोस्ती के लिए निकिता पर दबाव बनाया। वह बेटी पर धर्म बदलने का दबाव भी बना रहा था। 2018 में तौसीफ ने निकिता को अगवा किया था। हालांकि, तब बदनामी के डर से हमने समझौता कर लिया था।

निकिता के पिता मूलचंद तोमर ने बताया कि वह सेना में भर्ती होना चाहती थी।

निकिता के पिता मूलचंद तोमर ने बताया कि वह सेना में भर्ती होना चाहती थी।

सेना में जाकर देश सेवा का था सपना
पिता ने यह भी बताया कि निकिता पढ़ने में काफी अच्छी थी। 12वीं में उसके 95% नंबर आए थे और बी कॉम में दोनों साल वह टॉपर रही। इस बार फिर टॉप करने के लिए मेहनत कर रही थी। वह लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करना चाहती थी। उसने हाल ही में एयरफोर्स की परीक्षा भी दी थी। साथ ही एनडीए के लिए भी लगातार तैयारी कर रही थी।

तुरंत कार्रवाई की मांग को लेकर रोड जाम में मृतक निकिता का बड़ा भाई नवीन तोमर। नवीन ने बताया कि वह रोज बहन को छोड़ने और लेने जाता था।

तुरंत कार्रवाई की मांग को लेकर रोड जाम में मृतक निकिता का बड़ा भाई नवीन तोमर। नवीन ने बताया कि वह रोज बहन को छोड़ने और लेने जाता था।

दोनों आरोपी गिरफ्तार
एसीपी जयवीर राठी बताया कि आरोपी रेहान को नूंह से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले सोमवार देर रात तौसीफ को नूंह से गिरफ्तार किया था। वहीं, मंगलवार सुबह निकिता के परिजन ने बल्लभगढ़-सोहना मार्ग पर चक्काजाम किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नालंदा में बोले सीएम नीतीश- अगली बार मौका मिलेगा तो हम सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाएंगे

Tue Oct 27 , 2020
नालंदा में बोले सीएम नीतीश- अगली बार मौका मिलेगा तो हम सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाएंगे Source link

You May Like