Coronavirus Outbreak | Coronavirus Outbreak Today News Updates; World Cases Novel Corona COVID 19. | जर्मनी में 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड 2034 नए मामले मिले, यह आंकड़ा 26 अप्रैल के बाद सबसे ज्यादा; दुनिया में अब तक 2.31 करोड़ संक्रमित

  • Hindi News
  • International
  • Coronavirus Outbreak | Coronavirus Outbreak Today News Updates; World Cases Novel Corona COVID 19.

वॉशिंगटन4 मिनट पहले

जर्मनी में महामारी के बीच स्कूल खोल दिए गए हैं। फोटो में एक 6 साल की बच्ची अपना मास्क ठीक कर रही है। देश में 2.33 लाख लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।

  • दुनिया में 8 लाख से ज्यादा मौतें, 1.57 करोड़ लोग ठीक हुए
  • अमेरिका में 57 लाख से ज्यादा संक्रमित, 1.79 लाख मौतें

दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार 539 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 57 लाख 32 हजार 468 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 लाख 3 हजार 803 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

जर्मनी में शनिवार को संक्रमण के 2034 नए मामले सामने आए हैं। 26 अप्रैल के बाद हर दिन सामने आने वाले मामलों में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। यहां अप्रैल की शुरुआत में हर दिन 6 हजार से ज्यादा केस सामने आए थे। देश में अब तक 2.33 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 9328 लोगों की मौत हो चुकी है।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 57,98,983 1,79,240 31,27,418
ब्राजील 35,36,488 1,13,454 26,70,755
भारत 29,79,562 55,950 22,23,202
रूस 9,51,897 16,310 7,67,477
साउथ अफ्रीका 6,03,338 12,843 5,00,102
पेरू 5,76,067 27,245 3,84,908
मैक्सिको 5,49,734 59,610 3,76,409
कोलंबिया 5,22,138 16,568 3,48,940
स्पेन 4,07,879 28,838 उपलब्ध नहीं
चिली 3,93,769 10,723 3,67,897

ऑस्ट्रेलिया : हालात सुधरे
ऑस्ट्रेलिया में संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होने लगा है। विक्टोरिया के चीफ हेल्थ ऑफिसर ब्रेट सटन ने कहा- हमने सख्त उपाय किए हैं। अब इनके नतीजे भी मिलने लगे हैं। दो दिन से लगातार नए मरीजों की संख्या कम हो रही है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी नए संक्रमितों की संख्या 200 से कम रही। यहां 20 हजार टेस्ट हर दिन किए जा रहे हैं। सरकार का कहना है कि सितंबर की शुरुआत तक प्रतिदिन मिलने वाले केसों की संख्या 30 के आसपास करने का लक्ष्य है।

इटली: हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट पर
इटली में सरकार ने हेल्थ मिनिस्ट्री को अलर्ट पर रहने को कहा है। यहां मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस दर्ज हुए। शुक्रवार को कुल 947 मामले सामने आए। यह 14 मई के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है। सरकार ने कहा है कि वो इन मामलों की जांच कर रही है। इसके बाद यह पता लगाया जाएगा कि कोई क्लस्टर तो नहीं बन रहा। दूसरी तरफ, शनिवार शाम इन मामलों की समीक्षा की जाने की भी तैयारी है। इसके बाद नई रणनीति तैयार की जाएगी।

मिलान एयरपोर्ट पर मौजूद हेल्थ वर्कर एक फ्लाइट के अराइवल के पहले पीपीई किट पहनकर स्क्रीनिंग की तैयारी करते हुए। इटली में 14 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस मिले हैं।

मिलान एयरपोर्ट पर मौजूद हेल्थ वर्कर एक फ्लाइट के अराइवल के पहले पीपीई किट पहनकर स्क्रीनिंग की तैयारी करते हुए। इटली में 14 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस मिले हैं।

ब्राजील : मौतों का आंकड़ा बढ़ा
ब्राजील में मौतों का आंकड़ा फिर तेजी से बढ़ा है। शुक्रवार को यहां 1054 लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं, नए संक्रमितों की संख्या में भी बढ़त हुई। कुल 30 हजार 356 नए मामले सामने आए। हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि जिन मरीजों की मौत हुई उनमें से ज्यादातर पहले से किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे। डब्ल्यूएचओ की टीम शनिवार को पांच दिन के दौरे पर ब्राजील आ रही है। इसके एक्सपर्ट सरकारी अधिकारियों के साथ संक्रमण पर काबू पाने के नए उपायों पर विचार करेंगे।

ब्राजील में शुक्रवार को मरने वालों का आंकड़ा एक हजार से ज्यादा रहा। आज यहां डब्ल्यूएचओ की एक टीम पहुंच रही है। यह टीम सरकार के साथ संक्रमण रोकने के तरीकों पर नए सिरे से रणनीति तैयार करेगी। (फाइल)

ब्राजील में शुक्रवार को मरने वालों का आंकड़ा एक हजार से ज्यादा रहा। आज यहां डब्ल्यूएचओ की एक टीम पहुंच रही है। यह टीम सरकार के साथ संक्रमण रोकने के तरीकों पर नए सिरे से रणनीति तैयार करेगी। (फाइल)

डब्ल्यूएचओ : दो साल में खत्म होगी महामारी
डब्ल्यूएचओ ने महामारी को लेकर नया अनुमान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि दो साल से कम वक्त में महामारी पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा और यह खत्म हो जाएगी। संगठन के मुताबिक, समय पर सही कदम उठाए जा रहे हैं और इसका फायदा दुनिया के गरीब देशों को भी मिलेगा। इसके साथ ही नए शोध और वैक्सीन पर दुनिया के ज्यादातर देशों में काम जारी है। संगठन के मुताबिक, 1918 में आए फ्लू को भी खत्म होने में दो साल लगे थे। डब्ल्यूएचओ ने इसके साथ ही 12 साल से ऊपर के बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar BJP Working Committee meeting begins, State President said, development reached the hut of the poor, Patna News in Hindi

Sat Aug 22 , 2020
पटना। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार को शुरू हुई। इस बैठक के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार में गरीबों की झोपड़ी तक विकास पहुंचा है। इस बैठक […]

You May Like