गोड्डा। पोडै़याहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नवडीहा गांव में एक पत्नी ने अपने मानसिक रुप से विक्षिप्त पति फिलोमिन बास्की (40) को लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात आरोपी पत्नी सूरजमुनि सोरेन ने अपने पति की मानसिक हालात को ठीक करने के लिए भूत झाड़ने का टोटका कर रही थी। पर ज्यादा मार देने के कारण उसके पति की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि मृतक फिलोमिन बास्की कुछ दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त था। जिसे उसकी बहन ने भटौंधा स्थित अपने घर में लाकर रांची मानसिक रोगी अस्पताल में भर्ती करने की योजना बना रही थी।
इसी बीच मंगलवार को उसकी पत्नी ने जबरन अपने पति को वापस घर लाकर इधर झाड़-फूंक घर आने लगी तथा ठीक ना होने पर उसे भूत झाड़ने की बात कह कर बुरी तरह पिटाई कर दी। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर थानाप्रभारी शैलेंद्र ठाकुर ने सूरजमुनी सोरेन को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह खबर भी पढ़े: राजस्थान सियासी संकट/ पायलट से सुलह की कोशिशों को झटका, पायलट खेमा पहुंचा हाईकोर्ट