प्रेमिका को लेकर हुए विवाद में एक ने दूसरे प्रेमी और उसकी मां को चाकूओं से गोदा

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में प्रेमिका को लेकर हुए विवाद में एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी और उसकी मां को चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपितों ने सिर, कमर एवं पेट में चाकू मारे। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घायलों की पहचान गुरचरण सिंह और उसकी मां सुखविंदर के रूप में हुई है। पुलिस घायलों की शिकायत पर केस दर्जकर आरोपितों की तलाश कर रही है।

गुरचरण सिंह परिवार के साथ निहाल विहार, फेज-2 में रहता है। वह डस्ट-रोडी का काम करता है। गुरचरण सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह एक महिला के साथ पांच साल से रिलेशन में था। कुछ दिन पहले उसकी प्रेमिका की राजू दांते नामक युवक से नजदीकी हो गई। इस बात को लेकर उनकी कई बार कहासुनी भी हुई। मंगलवार रात करीब 10 बजे वह शराब पीकर घर पर लेटकर टीवी देख रहा था। उसकी मां भी लेटी हुई थी। तभी उसी समय प्रेमिका एवं उसकी बेटी, राजू और अमित घर पर आए। आते ही प्रेमिका ने चिल्लाते हुए कहा कि तेरे दुश्मन आ गए हैं। इतने में राजू और अमित ने पीटना शुरू कर दिया। 

मां को प्रेमिका एवं उसकी बेटी ने पकड़ लिया। इसके बाद राजू ने चाकू निकाला और सिर, कमर व पेट में चाकू से कई वारकर घायल कर दिया। खून से लथपथ हालत में देखकर मां चिल्लाई तो राजू ने मां की कमर में चाकू घोंप दिए। इसके बाद राजू ने धमकी दी कि लड़की से दूर रहना नहीं तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। शोर शराबा सुनकर मौके पर पड़ोसी आ गए। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने खून से लथपथ हालत में मां-बेटा को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह खबर भी पढ़े: ब्लैक कलर की हॉट ड्रेस में मोनालिसा ने बेड पर मचाया तहलका, फोटो देख आपके दिल में भी मच जाएगी हलचल

यह खबर भी पढ़े: राहुल गांधी बोले- वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन की दिशा में लॉजिस्टिक्स पर काम करे भारत सरकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Revival relief: Government allows 10% more domestic flights from today

Wed Nov 11 , 2020
NEW DELHI: The government on Wednesday allowed airlines to operate 70% of their pre-Covid domestic flight capacity, raising this from 60% allowed till now. With domestic aviation showing signs of revival the permission for operating over 2,100 additional weekly domestic weekly flights has come just ahead of Diwali and will […]