NEET- UG 2020| MCC postponed the registration for first round counselling till 28 october, check the details here on mcc.nic.in | MCC ने 28 अक्टूबर तक स्थगित की पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, नोटिफिकेशन जारी कर तकनीकी कारणों को बताया वजह

  • Hindi News
  • Career
  • NEET UG 2020| MCC Postponed The Registration For First Round Counselling Till 28 October, Check The Details Here On Mcc.nic.in

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने मंगलवार से शुरू होने वाली NEET 2020 काउंसलिंग के पहले राउंड की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को 28 अक्टूबर, 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया। इस बारे में MCC अपनी ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि “NEET UG काउंसलिंग 2020 को कुछ तकनीकी कारणों से कल यानि 28 अक्टूबर, 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अपडेट किया गया शेड्यूल MCC की वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा।”

ये होगी रजिस्ट्रेशन फीस

कैंडिडेट्स को पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय ही निर्धारित फीस ऑनलाइन सबमिट करनी होगी। रजिस्ट्रेशन फीस से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। MCC ने NEET 2020 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 2 नवंबर तय की है।

कितनी सीटों के लिए होगी काउंसलिंग?

NEET 2020 के जरिए मेडिकल और डेंटल की सीटों पर एडमिशन के लिए 4591 इंस्टीट्यूट काउंसलिंग में शामिल हो रहे हैं। इनमें से 235 मेडिकल कॉलेज, ऑल इंडिया कोटे की निर्धारित 15 फीसदी सीटों की काउंसलिंग में हिस्सा ले रहे हैं। इन इंस्टीट्यूट में एमबीबीएस की कुल 317 सीटें और डेंटल ईएसआईसी की कुल 22 सीटें तय की गई हैं। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि आईपी कोटे की सीटों को भी इस साल ऑल इंडिया कोटे के तहत भरा जाएगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पेज पर मांगी गई जानकारियों दर्ज करें।
  • अब अपनी चुनिंदा सीटों की च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग के विवरणों को भरकर सबमिट करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tata Motors reports consolidated net loss of Rs 307 crore in September quarter

Tue Oct 27 , 2020
MUMBAI: Tata Motors on Tuesday reported a consolidated net loss of Rs 307.26 crore for the second quarter ended September 30. The auto major had reported a net loss of Rs 187.7 crore during the July-September period previous fiscal. The company’s total revenue from operations declined to Rs 53,530 crore […]

You May Like