GATE 2021| IIT Bombay reopens correction window for correction in application from 28 october, candidates will be able to change exam city, category and exam paper till November 13 | एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 28 अक्टूबर से ओपन होगी विंडो, 13 नवंबर तक एग्जाम सिटी, कैटेगरी और एग्जाम पेपर में बदलाव कर सकेंगे कैंडिडेट्स

  • Hindi News
  • Career
  • GATE 2021| IIT Bombay Reopens Correction Window For Correction In Application From 28 October, Candidates Will Be Able To Change Exam City, Category And Exam Paper Till November 13

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, (IIT) बॉम्बे कल, 28 अक्टूबर बुधवार को GATE 2021 के एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन करेगा। परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके कैंडिडेट्स कल से 13 नवंबर तक अपनो फॉर्म मेंस सुधार कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट, gate.iitb.ac.in पर विजिट करना होगा। इनरॉलमेंट आईडी और पासवर्ड की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

ऑनलाइन मोड में होगा करेक्शन

कैंडिडेट्स ध्यान दें कि एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार की सुविधा सिर्फ ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगी। ऐसे में कैंडिडेट्स आखिरी तारीख तक अपने एग्जाम सिटी, कैटेगरी और एग्जाम पेपर में बदलाव कर सकते हैं। एग्जाम सिटी में बदलाव के लिए कोई फीस नहीं भरनी होगी। जबकि, कैटेगरी और पेपर में सुधार करने के लिए 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

5 से 14 फरवरी तक होगी परीक्षा

GATE 2021 का आयोजन 5 से 14 फरवरी, 2021 तक दो शिफ्ट में किया जाएगा। परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल पर एडमिट कार्ड 8 जनवरी, 2021 को जारी होंगे। वहीं, परीक्षा के नतीजे 22 मार्च, 2021 को जारी किए जाएंगे।

ऐसे करें एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर अपने क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होने करेक्शन करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Facebook’s India head of public policy Ankhi Das quits after row over regulating political content | फेसबुक की दक्षिण, मध्य एशिया और भारत की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर आंखी दास ने दिया इस्तीफा

Tue Oct 27 , 2020
Hindi News Business Facebook’s India Head Of Public Policy Ankhi Das Quits After Row Over Regulating Political Content नई दिल्ली8 मिनट पहले कॉपी लिंक कंपनी ने कहा आंखी भारत में हमारे सबसे पुराने कर्मचारियों में से रही हैं आंखी पिछले दो सालों से हमारी लीडरशिप टीम का हिस्सा थीं फेसबुक […]

You May Like