Foreigners dominate the IPL, the name of foreigner is the highest 50+ score and the record of most wickets | आईपीएल में विदेशियों का दबदबा, सबसे ज्यादा 50+ स्कोर और सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड विदेशी के नाम

  • Hindi News
  • Sports
  • Foreigners Dominate The IPL, The Name Of Foreigner Is The Highest 50+ Score And The Record Of Most Wickets

दुबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 50 बार 50+ स्कोर बना चुके, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 170 विकेट लिए।

  • ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर 50 बार 50+ का स्कोर बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं
  • श्रीलंका के मलिंगा सबसे ज्यादा 170 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं

दुनिया की टॉप-5 टी20 लीग में से आईपीएल एकमात्र लीग है, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा है। इस लीग में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर करने का रिकाॅर्ड हो या फिर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड, दोनों विदेशी खिलाड़ियों ने बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर 50 बार 50+ का स्कोर बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के मलिंगा सबसे ज्यादा 170 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बिग बैश लीग, सीपीएल, पीएसएल और टी20 ब्लास्ट मेंं ये दोनों रिकॉर्ड घरेलू खिलाड़ियों के नाम हैं।

औसत के मामले में भी वॉर्नर कोहली, रोहित और रैना से आगे

वॉर्नर ने 132 मैच में 42.89 की औसत से 4933 रन बनाए हैं। वे सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली, रैना, रोहित से भले ही पीछे हैं लेकिन औसत, स्ट्राइक रेट के मामले में उनसे आगे हैं। वाॅर्नर ने तीनों खिलाड़ियों से 50 मैच कम खेले हैं। 67 रन और बनाते ही वे लीग में 5000 रन बनाने वाले पहले विदेशी बन जाएंगे।

मिश्रा से 28 मैच कम खेलकर 10 विकेट ज्यादा लिए मलिंगा ने
लसिथ मलिंगा ने लीग के 122 मैच में 19.80 की औसत से सबसे ज्यादा 170 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर काबिज भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 150 मैच में 160 विकेट लिए हैं। ओवरऑल टी20 लीग की बात की जाए तो ब्रावो 500+ विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं।

  • सीपीएल: विंडीज के सिमंस ने 80 पारी में सबसे ज्यादा 19 बार 50+ स्कोर किया है। टाॅप-5 गेंदबाजी में विंडीज के ही खिलाड़ी हैं। ब्रावो ने 78 पारियों में 106 विकेट लिए हैं।
  • बिग बैश लीग: टाॅप-5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाड़ी हैं। फिंच ने सबसे ज्यादा 20 बार 50+ रन बनाए। लाॅफिन ने सबसे ज्यादा 110 विकेट लिए हैं।
  • टी20 ब्लास्ट: ल्यूक राइट ने सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के अलावा सबसे ज्यादा 4498 रन भी बनाए हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टाॅप-2 में इंग्लिश स्पिनर हैं।
  • पीएसएल: कामरान अकमल और बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 12-12 बार 50+ रन की पारी खेली है। सबसे ज्यादा विकेट के मामले में टाॅप-5 में पाक के ही गेंदबाज है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RBI says lenders have enough leeway, sector-specific freedom

Sat Oct 10 , 2020
The lenders are best placed to assess the requirements of its customers, the RBI said, toeing the line taken by the government in this regard. The Reserve Bank of India (RBI) has stressed that banks have sufficient leeway to accommodate the impact of Covid19 while stipulating specific ratios for determining […]

You May Like