On the wicketkeeper batsman Saha’s innings, Sehwag said – Saha’s selection the right decision; Great innings | ऋ्द्धिमान साहा की दिल्ली के खिलाफ बैटिंग पर सहवाग का ट्वीट- यही है राइट च्वॉइस बेबी ‘साहा’

दुबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ऋद्धिमान साहा ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 45 गेंद पर 87 रन बनाए। इसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल है।

आईपीएल-13 में मंगलवार को खेले एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रन से हरा दिया। हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 45 गेंद पर 87 रन बनाए। जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। साहा को ऑस्ट्रेलिया दौरे जाने वाली टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

वीरेंद्र सहवाग ने साहा की तारीफ की। वीरू ने ट्वीट में कहा- साहा ने बेहतरीन हिटिंग की। उनकी पारी शानदार रही। यही है राइट च्वॉइस बेबी, साहा।

कमेंटेटर हर्ष भोगले ने कहा- इनिंग पसंद आई। अच्छा लगता है जब कोई अपने बारे में गलतफहमियों को दूर करता है या अपने खेल को हालात के हिसाब से बदलता है।

इंडिया टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा- साहा दुनिया के सबसे अच्छे विकेटकीपर हैं। आज उनका प्रदर्शन शानदार रहा।

दिल्ली कैपिटल्स के कोच पोंटिंग ने भी की तारीफ

पोंटिंग ने कहा, ”साहा आज बेहतर खेले। उसने मुझे थोड़ा हैरान किया। मुझे पता था कि वह खतरनाक खिलाड़ी हो सकते हैं। लेकिन वापसी करके बेहतर पारी खेलना काबिले तारीफ है। उनकी खेल के प्रति ईमानदारी ही उन्हें दूसरे से अलग करती है।”

साहा का दिल्ली के खिलाफ सीजन का दूसरा मैच

साहा का दिल्ली के खिलाफ सीजन का दूसरा मैच था। उन्हाेंने 2 मैचों में 117 रन बनाए। पिछले साल उन्होंने 5 मैचों में 86 रन ही बनाए थे। अब तक खेले कुल 122 मैचों में 24.76 की औसत से 1882 रन बनाए हैं। साहा ने टीम इंडिया के लिए खेले 37 टेस्ट मैचों में 30.2 की औसत से 1238 रन बनाए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Toll Collections In September 2020; Here's Latest CRISIL Research Reports | सितंबर में टोल कलेक्शन प्री-कोविड स्तर के पार पहुंचा, फेस्टिव सीजन से मिला सहारा

Wed Oct 28 , 2020
Hindi News Business Toll Collections In September 2020; Here’s Latest CRISIL Research Reports नई दिल्ली28 मिनट पहले कॉपी लिंक सितंबर महीने में हाईवे पर कुल 11 करोड़ वाहनों का आवागमन हुआ सितंबर में कुल 1,941 करोड़ रुपए का टोल कलेक्शन किया गया देश के हाईवे पर एक बार फिर कमर्शियल […]

You May Like