England vs Pakistan 1st T20 Live | Eng Vs PAK Manchester First T20 Cricket Score Live Updates: Eoin Morgan VS Babar Azam | इंग्लैंड के 50 रन पूरे, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद पावरप्ले में सबसे कम 34 रन बनाए

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Vs Pakistan 1st T20 Live | Eng Vs PAK Manchester First T20 Cricket Score Live Updates: Eoin Morgan VS Babar Azam

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान के लिए पहला विकेट इमाद वसीम ने लिया। उन्होंने बेयरस्टो को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।

  • पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच पिछला टी-20 मई 2019 में हुआ था, तब इंग्लैंड 7 विकेट से जीता था
  • पाकिस्तान ने 2016 में मैनचेस्टर में हुए इकलौते टी-20 में मेजबान इंग्लैंड को 31 रन से हराया था

पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का पहला विकेट पांचवीं गेेंद पर ही गिर गया। जॉनी बेयरस्टो सिर्फ 2 रन पर इमाद वसीम की गेंद पर आउट हो गए। इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड ने पहले पावरप्ले में एक विकेट खोकर 34 रन ही बनाए।

यह 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद टीम का पावरप्ले में सबसे कम स्कोर है। तब इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 33 रन बनाए थे। 14 साल पहले इसी दिन पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में अपना पहला टी-20 खेला था। उस मैच के प्लेइंग-11 में शामिल शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज आज के मैच में भी टीम में हैं।

दोनों देशों के बीच 15 महीने बाद पहला टी-20 मैच हो रहा है। पिछले साल मई में कार्डिफ में हुए इकलौते टी-20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। पाकिस्तान के पास 4 साल बाद इंग्लैंड को उसी के घऱ में टी-20 सीरीज में हराने का मौका है। 4 साल पहले मेहमान टीम ने मैनचेस्टर में हुए इकलौते टी-20 मैच में इंग्लैंड को 31 रन से हराया था।

पाकिस्तान टीम 7 महीने बाद टी-20 मैच खेलेगी
पाकिस्तान 7, तो इंग्लैंड टीम 6 महीने बाद टी-20 सीरीज खेल रही है। दोनों देशों ने ही अपनी पिछली टी-20 सीरीज जीती है। पाकिस्तान ने जहां इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश को 3 टी-20 की सीरीज में 2-1 से हराया था, तो वहीं इंग्लैंड ने भी इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में मात दी थी। ऐसे में दोनों टीमों का सीरीज जीत का दावा मजबूत है।

हेड टु हेड
दोनों देशों के बीच अब तक 15 टी-20 हुए हैं। इसमें पाकिस्तान ने 4, तो इंग्लैंड ने 10 जीते हैं, जबकि एक मैच टाई रहा है। वहीं, इंग्लैंड में भी पाकिस्तान का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। पाकिस्तान ने यहां 6 टी-20 खेले हैं। इसमें से उसे 2 में ही जीत मिली है, जबकि 4 में शिकस्त झेलनी पड़ी है। दोनों देशों के बीच हुए पिछले 5 टी-20 की बात करें, तो भी पलड़ा इंग्लैंड का ही भारी रहा है। क्योंकि उसने तीन और पाकिस्तान ने सिर्फ एक मुकाबला जीता। एक मैच टाई रहा है।

मैनचेस्टर में होंगे तीनों टी-20
पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच तीनों टी-20 मुकाबले मैनचेस्टर में ही खेले जाएंगे। यह मैदान बल्लेबाजी के लिए अच्छा है। अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इस मैदान पर अब तक हुए 8 मैच में से 4 में टारगेट का पीछा करते हुए ही टीम जीती है, जबकि एक बार ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत नसीब हुई है। दो मैच बेनतीजा और एक रद्द हुआ।

इस मैदान पर पिछला टी-20 मैच दो साल पहले हुआ था। तब भारत ने मेजबान इंग्लैंड को हराया था। पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच इस ग्राउंड पर सिर्फ एक मैच हुआ है, जिसमें पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।

स्कोरकार्ड : इंग्लैंड

खिलाड़ी रन बॉल 4s 6s
जॉनी बेय़रस्टो कै एंड बो. इमाद वसीम 2 4 0 0
टॉम बेंटन नाबाद 18 16 2 0
डेविड मलान नाबाद 15 17 1 0

रन: 36/1, ओवर:6, एक्स्ट्रा: 1

विकेट पतन: 3/1

गेंदबाजी: इमाद वसीम: 2-0-11-1, शाहीन अफरीदी: 2-0-10-0, मोहम्मद आमिर: 2-0-13-0,

इंग्लैंड-पाकिस्तान की टीम टी-20 सीरीज के लिए

इंग्लैंड: टॉम बेंटन, जॉनी बेयरस्टो(विकेटकीपर), डेविड मलान, इयोन मोर्गन(कप्तान), सैम बिलिंग्स, मोइन अली, टॉम करन, लुइस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, शकीब महमूद।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान(विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी और हैरिस राउफ।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

JEE- NEET 2020| Government of Uttar Pradesh is ready for organizing JEE and NEET, whlie Government of Jharkhand wrote letter to Education Minister demanding postponement of examination | जेईई और नीट के आयोजन के लिए तैयार उत्तर प्रदेश सरकार, झारखंड सरकार ने शिक्षा मंत्री से पत्र लिख परीक्षा स्थगित करने की मांग की

Fri Aug 28 , 2020
Hindi News Career JEE NEET 2020| Government Of Uttar Pradesh Is Ready For Organizing JEE And NEET, Whlie Government Of Jharkhand Wrote Letter To Education Minister Demanding Postponement Of Examination 12 घंटे पहले कॉपी लिंक झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा स्वास्थ्य सुरक्षा और मानसिक शांति के बीच ही […]

You May Like