- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Former Chief Selector Inzamul Haque Said PCB Is Creating Rift In The Team By Making A Statement To Replace The Test Captain
इस्लामाबाद28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंजाममुल हक पूर्व कप्तान और सेलेक्टर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे से पहले कप्तान बदले जाने की बयान पर पीसीबी की आलोचना की है। फाइल फोटो
पाकिस्तान टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर इंजाममुल हक ने पीसीबी पर आरोप लगाया है कि टेस्ट टीम के कप्तान बदलने जाने के अटकलों को बढ़ावा देकर टीम में दरार पैदा कर रही है। इससे पहले ने न्यूज एसेंसी ने खबर दी थी कि पीसीबी न्यूजीलैंड दौरे के लिए वर्तमान टेस्ट कप्तान अजहर अली को हटाकर उनकी जगह पर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाने जा रही है। हक ने कहा- टेस्ट टीम के कप्तान को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। जब पीसीबी को यह पता था कि न्यूजीलैंड टूर से पहले जिम्बाब्वे के घरेलू सीरीज निर्धारित है तो ऐसे में इस तरह के बयान नहीं दिए जाने चाहिए थे। इस तरह के बयान के बाद टीम में गुटबाजी शुरु होगी।
पब्लिक और फैन्स के मूड जानना टीम के लिए नुकसान
उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देकर बोर्ड के अधिकारी पब्लिक और फैन्स के विचार को जानना चाहती हैं। लेकिन इस तरह की स्थिति से टीम पूरी तरह से टीम प्रभावित होती है। टीम के खिलाड़ियों की मानसिकता बुरा असर होता है। उनकी मानसिकता बदलती है।
रिजवान टेस्ट टीम के कप्तान के लिए अभी उपयुक्त नहीं
इंजमाम ने माना कि रिजवान अभी टेस्ट टीम की नेतृत्व तैयार करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा” मै यह नहीं जानता कि बोर्ड को इस तरह के सुझाव कौन दे रहा है। जिसका कोई मतलब नहीं है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि रिजवान एक अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके खेल में दिन प्रति दिन सुधार हो रहे हैं। उन्होंने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं और वे 386 रन ही बनाए हैं।