New English Premier League will begin on Sept. 12 and finish on May 23, only 19 days before the start of the rescheduled European Championship in 2021 | 2020-21 सीजन इस साल 12 सितंबर से शुरू होकर अगले साल 23 मई को खत्म होगा, इसके 19 दिन बाद यूरो कप की शुरुआत

  • Hindi News
  • Sports
  • New English Premier League Will Begin On Sept. 12 And Finish On May 23, Only 19 Days Before The Start Of The Rescheduled European Championship In 2021

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने एक दिन पहले ही 30 साल बाद इंग्लिश फुटबॉल (प्रीमियर) लीग की ट्रॉफी जीती। लिवरपूल ने पिछला खिताब 1990 में जीता था। -फाइल

  • प्रीमियर लीग का यह सीजन रविवार को खत्म हो रहा, मौजूदा सीजन कोरोना के कारण तय समय से दो महीने बाद खत्म हो रहा
  • यूईएफए यूरो कप इस साल 12 जून से 12 जुलाई तक होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे 1 साल के टाला गया
  • अब यूरोपियन चैम्पियनशिप अगले साल 11 जून से 11 जुलाई तक खेली जाएगी, वेम्बले स्टेडियम में फाइनल होगा

इंग्लिश प्रीमियर लीग का 2020-21 सीजन इस साल 12 सितंबर से शुरू होगा और अगले साल 23 मई को खत्म होगा। इसके 19 दिन यूरोपियन चैम्पियनशिप (यूरो कप) खेली जाएगी। पहले यह चैम्पियनशिप इस साल 12 जून से 12 जुलाई के बीच यूरोप के अलग-अलग 12 शहरों में खेली जानी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे एक साल के लिए टाल दिया गया था। अब यूरो कप अगले साल 11 जून से 11 जुलाई तक खेला जाएगा।

किन देशों में होंगे मुकाबले?
यूरो 2021 के मुकाबले एम्सटर्डम, बाकू, बिलबाओ, बुडापेस्ट, बुखारेस्ट, कोपेनहेगन, डबलिन, ग्लास्गो, लंदन, म्यूनिख, रोम और सेंट पीटर्सबर्ग में मैच होंगे। इंग्लैंड के वेम्बले स्टेडियम में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला 11 जुलाई को होगा।

नए सीजन की तैयारी के लिए क्लबों को 7 हफ्ते का वक्त मिलेगा

लीग ने बताया कि अगले सीजन की तारीखों पर क्लबों के बीच कॉन्फ्रेंस वीडियो कॉल के जरिए सहमति बनी। अगले सीजन से पहले तैयारियों के लिए टीमों को करीब सात हफ्ते का समय मिलेगा। प्रीमियर लीग का यह सीजन रविवार को खत्म हो रहा है। मौजूदा सीजन तय समय से दो महीने बाद खत्म हो रहा है।

चैम्पियंस लीग का 2019-20 सीजन 23 अगस्त खत्म होगी

कोरोनावायरस महामारी के कारण सीजन करीब तीन महीने तक स्थगित थी। यूईएफए चैम्पियंस लीग का 2019-20 सीजन और यूरोपा लीग भी कोरोनावायरस के कारण स्थगित थी और अब 23 अगस्त को खत्म होगी।

प्रीमियर लीग आयोजकों ने भी कहा कि वे घरेलू टूर्नामेंट को लेकर फुटबॉल एसोसिएशन (एफए) और इंग्लिश फुटबॉल लीग (EFL) के साथ बातचीत जारी रखेंगे। ईएफएल ने शुक्रवार को घोषणा की कि सेकंड-टियर चैंपियनशिप, थर्ड-टियर लीग वन और फोर्थ-टियर लीग टू के सीजन भी 12 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। यह अगले साल 8-9 मई को खत्म होगा।

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Students divided into two camps for examinations, some are tweeting in support of exam, some are in against | परीक्षाओं को लेकर दो खेमे में बंटे स्टूडेंट्स, कुछ एग्जाम के खिलाफ तो कुछ परीक्षा के सपोर्ट में कर रहे ट्वीट

Sat Jul 25 , 2020
Hindi News Career Students Divided Into Two Camps For Examinations, Some Are Tweeting In Support Of Exam, Some Are In Against 13 दिन पहले कॉपी लिंक देशभर में कोरोना के कारण बने हालातों के बीच कॉलेज- यूनिवर्सिटीज में फाइनल ईयर की परीक्षाओं के खिलाफ स्टूडेंट्स लगातार विरोध कर रहे है। […]

You May Like