Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News | आज 80 लाख के पार होगा संक्रमितों का आंकड़ा, एक्टिव केस 6 लाख से नीचे आ सकते हैं

  • Hindi News
  • National
  • Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News

नई दिल्ली14 मिनट पहले

दिल्ली के हिंदू राव हॉस्पिटल के डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। उनका कहना है कि वे कोरोना के मरीजों के इलाज में लगे हैं, इसके बाद भी उन्हें लंबे समय से सैलरी नहीं दी जा रही।

देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 79 लाख 90 हजार 643 केस आ चुके हैं। आज यह आंकड़ा 80 लाख के पार जाना तय है। एक्टिव केस भी 6 लाख 11 हजार हैं, जो 6 लाख से नीचे जा सकते हैं। इससे पहले मंगलवार को 43 हजार 34 केस आए, 58 हजार 428 मरीज ठीक हुए और 517 की मौत हो गई। अब तक 72 लाख 57 हजार 444 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 1 लाख 20 हजार 61 मरीजों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना से अब तक 1 लाख 20 हजार मौतें हो चुकी हैं। बीते 25 दिनों से रोजाना औसतन 800 लोगों की मौत हो रही है। यह मौत की दूसरी सबसे धीमी रफ्तार है। पहली मौत से आंकड़ा 20 हजार तक पहुंचने में 115 दिन लगे थे, तब रोजाना औसतन 173 मरीज जान गंवा रहे थे। जो मौत की सबसे धीमी रफ्तार थी। इसमें सबसे ज्यादा तेजी 14 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच रही तब सिर्फ 18 दिन में मौत का आंकड़ा 80 हजार से 1 लाख पर पहुंच गया, यानी हर दिन 1111 लोगों ने जान गंवाई।

कोरोना अपडेट्स

  • डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल फ्लाइट्स पर रोक 30 नवंबर तक बढ़ा दी है।
  • दिल्ली में प्रदूषण और फेस्टिवल सीजन में लोगों की लापरवाही का नतीजा दिखने लगा है। मंगलवार को राज्य में रिकॉर्ड 4,853 नए मरीज मिले। अब तक एक दिन में मिले मरीजों का ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। 2722 लोग रिकवर हुए और 44 मरीजों की मौत हो गई।
  • इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा कि पहले की अपेक्षा संक्रमण की दर में जरूर कमी आई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। फेस्टिवल सीजन में केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली में कोरोना के केस बढ़े हैं।
  • भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को फेज-3 ट्रायल की मंजूरी दे दी गई है।
  • कैडिला भी फेज-2 का ट्रायल कर रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट ने फेज-2 बी का ट्रायल पूरा कर लिया है। अभी यूएस, ब्राजील और साउथ अफ्रीका से ट्रायल के नतीजे आने बाकी हैं।

पांच राज्यों का हाल

1. मध्यप्रदेश

राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 514 नए मरीज मिले, 1010 लोग रिकवर हुए और 8 संक्रमितों की मौत हो गई। अब तक यहां 1 लाख 68 हजार 483 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 2898 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1 लाख 55 हजार 232 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 353 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

2. राजस्थान

पिछले 24 घंटे में 1796 नए मरीज मिले, 2066 लोग रिकवर हुए और 14 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 1 लाख 89 हजार 844 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 15 हजार 949 संक्रमितों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 72 हजार 28 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 1867 लोगों की मौत हो चुकी है।

3. बिहार

राज्य में मंगलवार को 678 लोग संक्रमित मिले। 9073 लोग रिकवर हुए और 7 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 13 हजार 383 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2 लाख 3 हजार 244 लोग ठीक हो चुके हैं।संक्रमण के चलते अब तक 1065 लोगों की मौत हो चुकी है।

4. महाराष्ट्र

मंगलवार को राज्य में 5363 नए मरीज मिले, 7836 लोग रिकवर हुए और 115 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 16 लाख 54 हजार 28 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1 लाख 31 हजार 544 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 14 लाख 78 हजार 496 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 43 हजार 463 मरीजों की मौत हो चुकी है।

5. उत्तरप्रदेश

राज्य में मंगलवार को 1986 नए मरीज मिले 2335 लोग ठीक हुए और 38 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 4 लाख 74 हजार 54 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 26 हजार 267 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 40 हजार 847 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना ने अब तक राज्य में 6940 लोगों की जान ले ली।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Patna Kumhrar BJP MLA Arun Kumar Sinha Video Goes Viral Ahead Of Bihar Election Phase 1 Voting | कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा पर दागे कई सवाल, बुत की तरह खड़े रहे, नहीं निकला कोई जवाब

Wed Oct 28 , 2020
पटना5 मिनट पहले कॉपी लिंक अरुण कुमार का ये वीडियो तब वायरल हो रहा है जब 3 नवंबर को मतदान यहां होना है। कुछ युवक सिन्हा के आगे फट पड़ते हैं, एक कहता है- भाजपा ने हमारे लिए कुछ नहीं किया पटना के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को […]

You May Like