Bihar election: Voting for 71 seats continues amid tight security, Patna News in Hindi

1 of 4

Bihar election: Voting for 71 seats continues amid tight security - Patna News in Hindi




पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बुधवार को 71 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। सुबह सात बजे से मतदाता मतदान कर रहे हैं। मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। दोपहर 3 बजे तक 46.29 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। पहले चरण में राज्य के 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयेाग के अनुसार, प्रथम चरण में 2.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं जिनके लिए 31,371 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। पहले चरण में 114 महिला समेत 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत मतादाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शुरू में कई मतदान केंद्रों में ईवीएम के खराब होने की सूचना मिली थी, लेकिन बाद में इसे ठीक कर लिया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच.आर. श्रीनिवास ने मत प्रतिशत पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रारंभ में लोग कम निकलते हैं, दिन चढ़ने के बाद लोग निकलेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सामान्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जबकि कई इलाकों में सुबह सात बजे से तीन बजे और कुछ क्षेत्रों में शाम चार बजे तक ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पहले चरण के चुनाव में गया टाउन विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 27 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं जबकि बांका जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण के चुनाव में कई प्रमुख नेता मैदान में हैं। जमुई से अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। इसके अलावा गया टाउन से भाजपा के प्रेम कुमार, इमामगंज से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मैदान में हैं और उन्हें राजद के उदय नारायण चैधरी टक्कर दे रहे हैं।

प्रथम चरण के चुनाव में राजग की ओर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 29, जनता दल युनाइटेड के 35, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के छह और विकासशील इंसान पार्टी के एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 42, कांग्रेस के 21 और भाकपा (माले) के आठ प्रत्याशी चुनावी समर में हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री और HAM के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने किया मतदान

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान किया।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Celine Dion Is Preparing To Make Her Acting Debut With Outlander Favorite Sam Heughan

Wed Oct 28 , 2020
Set to be directed by Grace Is Gone‘s Jim Strouse and written by Lauryn Kahn, the film will tell the story of a young woman who is still emotionally suffering following the tragic death of her fiance. In order to try and cope, she begins sending text messages to his […]

You May Like