सारण10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छपरा में युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। अस्पताल में युवक की मौत हो गई है।
- मंगलवार की शाम को घर से बुलाकर अपराधियों ने गोदा था चाकू
- गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया था भर्ती
छपरा के पचपतरा गांव में अपराधियों ने एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र की है, जहां अस्पताल में बुधवार को युवक की मौत हो गई। मंगलवार को अपराधियों ने धूपन प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार को घर से बुलाकर ले गए और वारदात को अंजाम दे दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ एमपी सिंह और थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जांच चल रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार देर रात चार युवक मुकेश को बुलाकर ले गए। इसके बाद गांव के बाहर चाकू गोद-गोदकर घायल कर फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि दो लोग गांव के ही थे जबकि दो लोग अनजान थे। गंभीर रूप से घायल मुकेश को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार को युवक की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई। फिलहाल यहां पुलिस कैम्प कर रही है। हत्या को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले में मृतक की मां रेणु कुंवर के बयान पर दो नामजद तथा दो अज्ञात समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है और नामजद हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।