- Hindi News
- Local
- Bihar
- Nitish Said Husband And Wife Yearned For Electricity, We Will Install Solar Lights
पटना6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- हमने अपराध से समझौता नहीं किया।
- अगली बार मौका मिला तो पूरे बिहार में बाजार के बगल में बाइपास बनेगा
- हर गांव को सड़क से जोड़ने का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मसौढ़ी में राजद पर जमकर हमला बोला। लालू-राबड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले पति-पत्नी के राज में बिजली का क्या हाल था? ये सब जानते हैं। पहले 700 मेगावाट बिजली की खपत बिहार में होती थी। अब 6000 मेगावाट खपत होती है।
हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य दिसंबर 2018 तक का था, लेकिन हमने अक्टूबर में ही हर घर तक बिजली पहुंचा दी। मौका मिला तो हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाएंगे। हम सिर्फ ऐलान नहीं करते, काम भी करते हैं। मु़ख्यमंत्री ने बक्सर के भोरे, सीवान के जीरादेई व रघुनाथपुर, जहानाबाद और पटना के मसौढ़ी विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित किया।
नीतीश ने कहा, अगली बार मौका मिला तो पूरे बिहार में बाजार के बगल में बाइपास बनेगा। हमलोगों ने अगले पांच साल के लिए सात निश्चय 2 का ऐलान किया है। ताकि लोग बाहर न जाकर यहीं काम करें। बिहार में पहले सड़कें नहीं थीं, हमने सड़कें बनवाई। हर गांव को सड़क से जोड़ने का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। अब गांव को सड़क से जोड़ने की बात नहीं करेंगे। कई गांवों को जोड़ते हुए महत्वपूर्ण जगहों पर जाने के लिए सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। जितने शहर हैं सभी में बाइपास का निर्माण करवाएंगे। पूरे बिहार में हर तरह के बाजार के बगल से बाइपास का निर्माण होगा। फ्लाईओवर का निर्माण होगा।
नीतीश ने कहा- हमने क्राइम से समझौता नहीं किया
नीतीश ने कहा पहले अपराध और अराजकता चरम पर थी। सामूहिक नरसंहार होते थे। लोग शाम के बाद अपने घर से नहीं निकलते थे। हमें मौका मिला तो आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम लेकर आए। न्याय यात्रा के दौरान कहा था कि हम न्याय के साथ समाज का विकास करेंगे और वही किया। हमने क्राइम से कभी समझौता नहीं किया। यही वजह है कि आज आपराधिक घटनाओं में कमी आई है। देश में अपराध के मामले में बिहार 23वां स्थान पर है। विकास मेरी प्राथमिकता होगी। युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ेंगे। पढ़ाई करने वाली छात्राओं को ज्यादा आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। सरकार बनने के साथ इंटर पास को 25 हजार एवं बीए पास लड़कियों को 50 हजार दिया जाएगा। एक बार और मौका मिला तो निश्चित तौर पर बिहार की तस्वीर और भी बेहतर होगी।