नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारत समेत दुनिया के कई देशों में लाखों यूजर्स ने बुधवार को ट्विटर आउटेज की शिकायत की। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, भारत में लोगों ने ट्विटर का होम पेज न खुलने की शिकायत की। यह समस्या करीब 8 बजे शुरू हुई। यह परेशानी न केवल वेबसाइट, बल्कि एंड्रॉयड और iOS ऐप पर भी देखने को मिली।
बता दें कि डाउन डिटेक्टर किसी भी साइट का रियल-टाइम स्टेटस और आउटेज की जानकारी देता है। करीब 1 घंटे तक यूजर्स ट्विटर आउटेज की समस्या से जूझते रहे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ भी कंटेंट सर्च करने में भी दिक्कतें सामने आईं। बार-बार Try again का मैसेज आया। आखिरकार 9 बजे के बाद यह परेशानी ठीक हुई।
16 अक्टूबर को भी ट्विटर डाउन हुआ था
डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, ट्विटर डाउन होने की वेबसाइट पर 42%, एन्ड्रॉयड ऐप पर 42% और iOS ऐप पर 15% शिकायतें रिपोर्ट की गईं। इससे पहले 16 अक्टूबर को भी ट्विटर डाउन होने की शिकायत मिली थी। करीब दो घंटे तक सोशल मीडिया साइट डाउन रही। इसका कारण ग्लोबल आउटेज बताया गया था।