Bihar Election: In Darbhanga, Rahul Gandhi attacked PM Modi, PM effigy was burnt on Dussehra, Darbhanga News in Hindi

1 of 1

Bihar Election: In Darbhanga, Rahul Gandhi attacked PM Modi, PM effigy was burnt on Dussehra - Darbhanga News in Hindi




दरभंगा। बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बीच आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। राहुल गांधी ने दरभंगा में रैली कर महागठबंधन के लिए वोट की अपील की है। उन्होंने पीएम मोदी और एनडीए के सीएम उम्मीदवार नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का पुतला जलाया
जाना दुख की बात है, लेकिन युवाओं के मन में प्रधानमंत्री के प्रति गुस्सा
है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस सरकार चलाना जानती है, युवाओं को रोजगार
देना जानती है लेकिन हम झूठ बोलना नहीं जानते, यही कमी है। वाल्मीकिनगर में
एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने जहां राजद के नेता तेजस्वी
यादव की तारीफ की, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि लॉकडाउन और नोटबंदी का
लक्ष्य एक ही था।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी में आपके पॉकेट से पैसा
निकालकर देश के पांच बड़े उद्योगपतियों को दे दिया और लॉकडाउन में भी छोटे
और मध्यम दर्जे के व्यापारी का व्यापार बंद हो गया और इसकी आड़ में
उद्योगपतियों के कर्जे माफ कर दिए गए। राहुल ने कृषि कानूनों का मुद्दा
उठाते हुए कहा कि आम तौर पर दशहरे पर रावण के पुतले जलाए जाते हैं, लेकिन
पंजाब में इस बार प्रधानमंत्री और उद्योगपतियों के पुतले जलाए गए। उन्होंने
कहा, ये दुख की बात है, लेकिन ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि किसान परेशान
है, युवाओं के मन में गुस्सा है। उन्होंने देश में और बिहार में बेरोजगारी
के लिए नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री को दोषी बताते हुए कहा कि बिहार के
लोगों को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बेंगलुरु में रोजगार मिलता है, लेकिन
बिहार में नहीं मिलता, क्योंकि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की कमी है।

उन्होंने
कहा कि बिहार के किसान और युवा मेहनती हैं, यही कारण है कि अंग्रेजों को
भगाने के लिए महात्मा गांधी ने सबसे पहले बिहार के चंपारण आए थे। कांग्रेस
नेता ने राजग के नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए सभा में आए लोगों
से कहा, कुछ साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आए थे और कहा था कि
ये गन्ने का इलाका है, चीनी मिल चालू करूंगा और अगली बार आऊंगा तो यहां की
चीनी चाय में मिलाकर पिऊंगा। चाय पी क्या आपके साथ?

राजद के नेता
तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस, राजद और
कई अन्य पार्टियों के साथ महागठबंधन में चुनाव लड़ रही है। महागठबंधन के
युवा नेता खड़े हैं। नया विजन देना चाहते हैं। युवाओं को रोजगार देना चाहते
हैं। उन्होंने महागठबंधन को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि राजग के लोग
झूठ बोलते हैं। पहले 2 करोड़ रोजगार की बात कही थी। राहुल ने कहा कि अब
अगर पीएम मोदी यहां आकर 2 करोड़ रोजगार की बात बोल दें तो शायद भीड़ उन्हें
भगा देगी।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Bihar Election: In Darbhanga, Rahul Gandhi attacked PM Modi, PM effigy was burnt on Dussehra



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Why The Batman Ended Up Using That Nirvana Song In Its First Trailer

Wed Oct 28 , 2020
I just had an idea one day and I was like, ‘Oh, this, you know, in knowing the character that Matt is bringing to the screen, I just thought this, to me, feels like… if I were Batman, if I were Matt Reeves as Batman, what would be going through […]

You May Like