Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News | एक्टिव केस आज 6 लाख से कम हो जाएंगे, लगातार 26 दिन से हो रही गिरावट; अब तक 80.38 लाख मामले

  • Hindi News
  • National
  • Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News

नई दिल्ली12 मिनट पहले

कोरोना के केस में गिरावट जारी है। बुधवार को 49 हजार 660 नए केस सामने आए। यह लगातार चौथा दिन रहा, जब यह आंकड़ा 50 हजार से कम रहा। नए संक्रमितों से ज्यादा मरीजों के ठीक होने की वजह से एक्टिव केस में 26वें दिन भी गिरावट देखी गई। एक्टिव मामलों का आंकड़ा आज 6 लाख से नीचे आ जाएगा। बुधवार को 57 हजार 506 मरीज ठीक हुए और 508 संक्रमितों की मौत हो गई।

देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 80.38 लाख केस आ चुके हैं। एक्टिव केस भी 6 लाख 5 हजार 943 हैं। अब तक 72 लाख 92 हजार 156 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 1 लाख 20 हजार 312 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना अपडेट्स

  • सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। याचिका में 10 फार्मा कंपनियों पर सीबीआई की ओर से एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है। आरोप है कि ये कंपनियां कोरोना का इलाज करने में इस्तेमाल की जा रहीं रेमडेसिवीर और फेवीपिराविर टेबलेट लाइसेंस बगैर बना रही हैं।
  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘घोषणा करते समय शब्दों को ढूंढना मेरे लिए कठिन है; इसलिए यहां मैं आसान शब्दों में कह रही हूं- मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अपील है कि वे जल्द से जल्द खुद की जांच कराएं।’
  • दिल्ली में बुधवार को पहली बार एक दिन में संक्रमण के 5673 केस मिले हैं। यहां पिछले कुछ दिनों से हर दिन करीब 4000 केस मिले रहे हैं।

पांच राज्यों का हाल

1. मध्यप्रदेश
राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 514 नए मरीज मिले, 1010 लोग रिकवर हुए और 8 संक्रमितों की मौत हो गई। अब तक यहां 1 लाख 68 हजार 483 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 2898 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1 लाख 55 हजार 232 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 353 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

2. राजस्थान
पिछले 24 घंटे में 1796 नए मरीज मिले, 2066 लोग रिकवर हुए और 14 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 1 लाख 89 हजार 844 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 15 हजार 949 संक्रमितों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 72 हजार 28 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 1867 लोगों की मौत हो चुकी है।

3. बिहार
राज्य में बुधवार को 780 लोग संक्रमित मिले। 1073 लोग रिकवर हुए और 4 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 14 हजार 163 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2 लाख 4 हजार 317 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 1069 लोगों की मौत हो चुकी है।

4. महाराष्ट्र
मंगलवार को राज्य में 6378 नए मरीज मिले, 8430 लोग रिकवर हुए और 91 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 16 लाख 60 हजार 406 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1 लाख 29 हजार 401 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 14 लाख 86 हजार 926 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 43 हजार 554 मरीजों की मौत हो चुकी है।

5. उत्तरप्रदेश
राज्य में बुधवार को 1980 नए मरीज मिले 2742 लोग ठीक हुए और 18 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 4 लाख 76 हजार 34 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 25 हजार 487 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 43 हजार 589 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना ने अब तक राज्य में 6958 लोगों की जान ले ली।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Chirag Paswan surrounds Nitish on Rahul Gandhi statement of PM effigy combustion, Patna News in Hindi

Thu Oct 29 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 12:34 PM पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब में पुतला जलाए जाने को लेकर दिए गए बयान पर लोक जनशक्ति पार्टी […]

You May Like