वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काबुल।
Updated Thu, 30 Jul 2020 11:43 PM IST
ख़बर सुनें
अफगानिस्तान के लोगार प्रांत में कार में हुए बम धमाके में कम से कम आठ लोगों के मारे जाने की खबर है। साथ ही करीब 30 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी अफगान न्यूज के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है। अफगान न्यूज के अनुसार, मध्य लोगार प्रांत में एक कार बम हमले में करीब आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। साथ ही 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
8 people killed and 30 wounded in a car bomb blast in Loger province: Afghanistan’s Pajhwok Afghan News https://t.co/lkaxZcaGgn
— ANI (@ANI) July 30, 2020
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, धमाका लोगर प्रांत की राजधानी पुल-ए-आलम शहर में आजादी चौक पर हुआ है। अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट में कहा गया था कि अफगानिस्तान में करीब छह से साढ़े छह हजार पाकिस्तानी आतंकवादी मौजूद हैं।