Farmer dies of electric wire lying in farms at Tikari Gaya | बिजली विभाग की लापरवाही से गई किसान की जान, खेत में गिरे जर्जर तार की चपेट में आने से मौत

गया6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जर्जर तार बदले जाने की माँग पूर्व में कई बार की गयीं लेकिन बिजली विभाग ने समय रहते कोई पहल नहीं की।

  • आक्रोशित लोगों ने टिकारी-कुर्था मार्ग पर शव रख सड़क जाम कर दिया

टिकारी प्रखंड के मऊ गांव में बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी। वह गुरुवार की शाम अपने खेत पर जा रहा था। उसी समय हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक मऊ गाँव के रहनेवाले एक साठ वर्षीय वृद्ध किसान रामचंद्र पासवान अपने खेत मे धान की निगरानी करने जा रहे थे। रास्ते में बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से रामचन्द्र की मौत हो गयी। बिजली का तार खेत में गिरा पड़ा था।

घटना से आक्रोशित लोगों ने टिकारी-कुर्था मार्ग पर मिडिल स्कूल के पास शव रखकर सड़क जाम कर दोषी पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग करने लगे। जानकारी मिलते ही मऊ ओपी प्रभारी रंजन चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जानकारी ली तथा आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया। बीडीओ वेद प्रकाश ने तत्काल रूप से पारिवारिक लाभ योजना के तहत कर्मचारी के जरिए ओपी अध्यक्ष के माध्यम से मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये प्रदान किये। साथ में पंचायत के मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये।

इस सम्बन्ध में पूर्व जिलापार्षद व वरीय कांग्रेस नेता व मऊ ग्राम निवासी सत्येन्द्र नारायण ने बताया कि जर्जर तार बदले जाने की माँग पूर्व में कई बार की गयीं है, लेकिन बिजली विभाग ने इस ओर समय रहते कोई पहल नहीं की। उन्होंने नियमानुसार मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने तथा लापरवाही के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

James Bond Odds: Betting On Daniel Craig’s Replacement Just Took A Weird Turn

Fri Oct 30 , 2020
Even with this odds update, Cillian Murphy’s fortunes still haven’t overtaken Tom Hardy’s rather impressive odds. With a 2/1 standing recently reported for the Venom star, both the improvement of Hardy’s numbers, and the fact that he took the top spot from previous 2/1 favorite James Norton, still makes his […]