MPBSE is making a YouTube channel for the students of class 9th to12th, now students will be able to study all the subjects at home through audio-video | 9वीं-12वीं तक के लिए यू-ट्यूब चैनल बना रहा माशिमं, ऑडियो- वीडियो के जरिए घर पर ही सभी सबजेक्ट की पढ़ाई कर सकेंगे स्टूडेंट्स

  • Hindi News
  • Career
  • MPBSE Is Making A YouTube Channel For The Students Of Class 9th To12th, Now Students Will Be Able To Study All The Subjects At Home Through Audio video

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) कोरोना के दौर में बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए अपना एक यू-ट्यूब चैनल बना रहा है। इस चैनल के जरिए 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स सभी सब्जेक्ट की पढ़ाई कर सकेंगे। इसके तहत टीचर्स अपने-अपने सबजेक्ट के ऑडियो- वीडियो बनाकर बोर्ड को देंगे, जिसके बाद बोर्ड इसका परीक्षण कर अपलोड करेगा। इस चैनल का नाम माशिमं होगा। इसके लिए ऑडियो/वीडियो ट्यूटोरियल मॉडरेशन समिति भी बनाई गई है, जिसमें हर सबजेक्ट के 100 टीचर शामिल है।

प्राइवेट स्कूलों के 60 टीचर शामिल

इस समिति में बोर्ड ने प्राइवेट स्कूलों के 60 शिक्षकों को भी शामिल किया है। अपने-अपने सबजेक्ट का ऑडियो- वीडियो बनाकर टीचर को समिति के सामने प्रजेंटेशन देना है। इसके बाद समिति के जरिए ऑडियो-वीडियो का परीक्षण कराकर यू-ट्यूब पर अपलोड करेगा। इसके लिए बोर्ड प्राइवेट स्कूलों के टीचर्स को 500 रुपये और सरकारी स्कूलों के टीचर्स को 200 रुपये प्रतिदिन देगा। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक ऑडियो-वीडियो का परीक्षण काम लगभग पूरा हो चुका है, एक-दो दिन में यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया जाएगा।

हर सबजेक्ट के लिए होंगे पांच टीचर

इस योजना के तहत हर सबजेक्ट में एक संयोजक और पांच टीचर्स को शामिल किया गया है। इसके लिए मॉडल स्कूल के शिक्षकों को संयोजक बनाया गया है। साथ ही इसमें 15 संयोजक के साथ पांच-पांच टीचर टेस्टिंग के लिए रखे गए हैं। इसमें बोर्ड ने उन प्राइवेट स्कूलों के टीचर्स को मौका दिया है, जिनका बोर्ड परीक्षा में रिजल्ट 80 फीसदी से ऊपर आया है। इसमें सरकारी स्कूलों के 40 टीचर शामिल हैं। वहीं, इस बारे में माशिमं के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया का कहना है कि कोरोना काल को देखते हुए बोर्ड यू-ट्यूब चैनल शुरू करने जा रहा है, जिससे स्टूडेंट्स घर बैठे ही हर सबजेक्ट को आसानी से पढ़ सकें।

इन प्राइवेट स्कूलों के टीचर शामिल

  • डेफोडिल स्कूल, अशोका गार्डन
  • विवेकानंद विद्यापीठ, पिपलानी
  • कोपल स्कूल, नेहरू नगर
  • लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ विद्यालय
  • सरस्वती विद्या मंदिर, शिवाजी नगर
  • मेफ्लावर पब्लिक स्कूल
  • रीमा विद्या मंदिर, सेमराकलां
  • श्रमोदय आवासीय विद्यालय
  • आइडियल स्कूल, गोविंदपुरा
  • अम्बिका पब्लिक स्कूल, तूमड़ा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

LTC cash voucher scheme extended to all employees: Things to know

Fri Oct 30 , 2020
NEW DELHI: The Centre has extended the exemption available under LTC (leave travel concession) cash voucher scheme to all employees. The scheme which was earlier offered to central government employees only can now be availed by state governments, state-owned enterprises and private sector workers. “In order to provide the benefits […]

You May Like